विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2024

Fact Check: क्या PM मोदी ने कहा था "BJP कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती"?

फैक्ट चेक बूम ने पाया कि पीएम मोदी भाजपा के लिए नहीं बल्कि राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस के लिए कह रहे थे कि वह कभी भी मजबूत देश बना ही नहीं सकती है.

Fact Check: क्या PM मोदी ने कहा था "BJP कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती"?
पीएम मोदी के इसी वीडियो को क्रॉप करके एडिट किया गया है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चुनावी रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कह रहे हैं, "भाजपा मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." हालांकि, फैक्ट चेक में यह वायरल वीडियो एडिटेड निकला. जो ओरिजिनल वीडियो है, उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं, "कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती".

राजस्थान कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी मंगलाराम बिश्नोई ने पीएम मोदी का यह एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, 'भाजपा कभी भी मजबूत भारत नहीं बना सकती : मोदी".

(आर्काइव लिंक) 

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

Latest and Breaking News on NDTV

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक बूम ने पाया कि पीएम मोदी भाजपा के लिए नहीं बल्कि राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस के लिए कह रहे थे कि वह कभी भी मजबूत देश बना ही नहीं सकती है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से सर्च किया गया तो 'न्यूज18 राजस्थान' के फेसबुक पेज पर 21 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. फेसबुक पेज पर 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती, पीएम मोदी का बड़ा हमला'.

(आर्काइव लिंक) 

पीएम मोदी ने राजस्थान के जालौर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर यह निशाना साधा था. उनके यूट्यूब चैनल पर इस जनसभा का पूरा वीडियो मिला.

वीडियो में 3 मिनट 21 सेकंड पर पीएम मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहते हैं, "राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." 

पीएम मोदी का पूरा बयान कुछ ऐसा है, "भाइयों और बहनों पहले चरण के मतदान में आज आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर की सजा दी है उनको बराबर का सबक सिखाया है राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान यह जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती." 

वीडियो में आगे पीएम मोदी कहते हैं, "देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे, वो हालात वापस नहीं चाहिए. हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को आते जाते लोग भी धमकाते थे और हर कोई देश को लूटने में लगा था." 

पीएम मोदी के इसी वीडियो को क्रॉप करके एडिट किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com