आज देशभर के 65 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस के 9000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है. इस बीच खड़गे ने चुनाव नतीजों पर किसी तरह की भविष्यवाणी करने या पूर्वानुमान जाहिर करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर वो ऐसा करेंगे तो लोग कहेंगे कि वो बहुत घमंडी हैं.
80 वर्षीय, खड़गे जिन्हें कांग्रेस नेतृत्व का आशीर्वाद प्राप्त उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है, ने यह अनुमान लगाने से भी इनकार कर दिया कि क्या वह प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर के मुकाबले "क्लीन स्वीप" करने जा रहे हैं.
खड़गे ने NDTV से कहा, "क्लीन स्वीप है या नहीं, यह 19 तारीख (बुधवार) को पता चल जाएगा. अब हम कैसे अनुमान लगा सकते हैं? अगर अभी मैं कुछ भी कहूंगा तो यह दर्शाएगा कि मुझमें बहुत अहंकार है."
इस सुझाव पर कि वह "सहमति से खड़ा किया गया" उम्मीदवार हैं, उन्होंने चुटकी ली, और कहा, "अब आम सहमति खत्म हो गई है. हम चुनाव लड़ रहे हैं. इसका मतलब है कि आपको परिणाम तक इंतजार करना होगा."
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें कांग्रेस का नेतृत्व करने का "मौका" मिलता है, तो वह पार्टी में सुधारों के लिए उदयपुर घोषणा को "एक-एक करके" लागू करना चाहेंगे.
करीब 25 साल बाद हो रहा यह चुनाव कई मायनों में कांग्रेस के लिए एक मील का पत्थर है. दो दशक बाद पहली बार, पार्टी गैर-गांधी प्रमुख के लिए मतदान कर रही है. हालांकि, खड़गे को व्यापक रूप से गांधी परिवार का "अनुमोदित" उम्मीदवार माना जा रहा है लेकिन गांधी परिवार ने कहा है कि वे तटस्थ हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं