देश भर में आज ईद उल अजहा का पर्व पारंपरिक हर्ष और उल्लास के सामना गया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में एकत्रित हुए. वहीं जम्मू सीमा पर ईद के अवसर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. साथ ही दोनों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बीएसएफ जम्मू और पाक रेंजर्स के बीच बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ. साथ ही बयान में कहा गया कि जम्मू फ्रंटियर के तहत आने वाली विभिन्न बॉर्डर आउटपोस्ट्स पर पाक रेंजर्स को "ईद-उल-अजहा" के अवसर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया.
सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर की सीमा चौकियों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. बीएसएफ जम्मू ने रेंजर्स को मिठाइयां दीं और रेंजर्स ने भी बीएसएफ के इस कदम की तरह ही मिठाइयां दीं.
बयान में कहा गया कि सीमा पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण रखते हुए सीमा पर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में बीएसएफ हमेशा से सबसे आगे रहा है. इस तरह के संकेत दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सीमा पर शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद करते हैं.
बकरीद या ईद-उल-अजहा को कुर्बानी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया भर के मुसलमानों के बीच महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
ये भी पढ़ें :
* मेघालय में भीड़ ने बीएसएफ चौकी पर किया हमला, पांच लोग घायल, मुख्यमंत्री की स्थिति पर नजर
* तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाक ड्रोन को किया बरामद
* पंजाब पुलिस और बीएसएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन में 5 किलो हेरोइन बरामद, पाकिस्तानी ड्रोन से पहुंची थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं