विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2023

तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाक ड्रोन को किया बरामद

बीएसफ ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. सुबह करीब 08:10 बजे तलाशी के दौरान गांव-लखाना, जिला-तरनतारन के साथ लगते खेत से एक ड्रोन टूटी हुई हालत में बरामद हुआ.

तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाक ड्रोन को किया बरामद
BSF ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था.

पंजाब के तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिर एक ड्रोन को बरामद किया है. 23 जून 2023 को लगभग बीएसएफ ने टी जे सिंह, जिला - तरनतारन के पास संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को देखा. ड्रोन को देख बीएसएफ के जवानों तुरंत हरकत में आए. इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. सुबह करीब 08:10 बजे तलाशी के दौरान गांव-लखाना, जिला-तरनतारन के साथ लगते खेत से एक ड्रोन टूटी हुई हालत में बरामद हुआ.

बरामद ड्रोन मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके सीरीज का क्वाडकॉप्टर है. फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयासों से पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद कर लिया गया. ऐसा पहली बार नहीं है जब सीमा पार के ड्रोन को भारतीय सीमा बरामद किया गया हो, इससे पहले भी कई बार पाक ड्रोन भारतीय सीमा में पाए गए हैं, जिन्हें बीएसएफ जवानों ने मार गिराया और इनसे बंधी मादक पदार्थों को अपने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें : सिलिकॉन वैली के शीर्ष अधिकारियों से पीएम मोदी, जो बाइडेन ने की भारत में निवेश करने की अपील

ये भी पढ़ें : भारत सरकार ने देश में लागू मौजूदा पॉवर टैरिफ व्यवस्था में अहम बदलाव करने का किया फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com