विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

पढ़ें, BJP, कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें और CM केजरीवाल के 10 कामों की गारंटी, फिर दें 8 फरवरी को वोट

दिल्ली विधानसभा के दंगल में बीजेपी और कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है वहीं आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र अभी आना बाकी है.

पढ़ें, BJP, कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें और CM केजरीवाल के 10 कामों की गारंटी, फिर दें 8 फरवरी को वोट
दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा के दंगल में बीजेपी और कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है वहीं आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र अभी आना बाकी है लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र के इतर 10 कामों की लिस्ट जारी की है जो सरकार बनने पर पूरा किए जाने की गारंटी है. तीनों पार्टियों के घोषणापत्र में वादों की भरमार है. कई चीजों को मुफ्त देने का भी ऐलान है. लोकलुभावन वादों इन घोषणापत्रों पर जनता कितना भरोसा करेगी यह 8 फरवरी को होने वाला मतदान तय करेगा जिसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं. 

दिल्ली के सीएम के 10 कामों की गारंटी

  • हमारी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी.
  • दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.'
  • दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पीने का पानी मुफ्त मुहैया कराया जाएगा. हर महीने 20000 लीटर पानी मुफ्त पहले से दिया जा रहा है.
  • दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है. इस दिशा में हमारी सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है.
  • दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित सुविधा दी जा रही है और हमारी कोशिश है कि हम लगातार इसमें सुधार करें, इसके लिए तमाम कोशिशें जारी हैं.
  • आने वाले पांच वर्षों में दिल्ली में 11000 से ज्यादा बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी.
  • 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी मेट्रो लाइन भी चलाई जाएगी. महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी.
  • वायु प्रदूषण 3 गुना घटाने का लक्ष्य रखा गया है. दो करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे. यमुना स्वच्छ और अविरल होगी. दिल्ली को पूरे और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ और सुंदर बनाएंगे.
  • सीसीटीवी कैमरा जेटलाइट और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी तैनाती होगी. सभी कच्ची कॉलोनियों में पीने के पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा दी जाएगी.
  • दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए पक्का मकान दिया जाएगा. ये मैनिफेस्टो नहीं उससे दो कदम आगे है. हमारा मैनिफेस्टो डिटेल में होगा, उसमें डॉक्टर, स्टूडेंट्स और सफाई कर्मचारियों के लिए बातें होंगी.

बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें

  • गरीबों के लिए दो रूपये प्रति किलो की दर से अच्छा आटा.
  • छात्राओं के लिए मुफ्त साइकिल एवं स्कूटी तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा के सलाना बजट में दस फीसद वृद्धि.
  • महिला सशक्तीकरण, व्यापारियों, बुनियादी ढांचा विकास और 2022 तक सभी के लिए मकान.
  • बिजली एवं पानी के लिए सब्सिडी बरकरार रखी जाएगी. हर परिवार को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाएगा. 
  • आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना दिल्ली में लागू किया जाएगा.
  • सड़कों, फ्लाईओवरों, फुट ओवरब्रिजों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 10000 करोड़ रूपये का ‘समृद्धि दिल्ली बुनियादी ढांचा योजना'
  • नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए कॉलोनी विकास बोर्ड के गठन.
  • व्यापारियों के 10 लाख कार्यालयों एवं दुकानों को प्राथमिकता के आधार पर लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड किया जाएगा.
  • दिल्ली में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 10000 नयी ग्रीन बसें सार्वजनिक परिवहन में जोड़ी जाएगी.
  • डबल डेकर बसें भी शुरू की जाएंगी और उनमें वीडियो एवं वाईफाई की सुविधा होगी.
  • गरीब परिवारों की नौ से बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं को मुफ्त साइकिल और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी.  

कांग्रेस का घोषणापत्र

  • स्नातकों को हर महीने 5,000 रुपये तथा परा-स्नातकों को 7,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता.
  • पानी तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए ‘कैशबैक' योजनाओं का वादा. प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली.
  • प्रदूषण से निपटने और परिवहन सुविधाओं में सुधार पर हर वर्ष 25 फीसदी बजट खर्च किए जाने का वादा.
  • 15 रुपये की रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोली जाएंगी. 
  • सुप्रीम कोर्ट में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को चुनौती और केन्द्र से इस कानून को वापस लेने की मांग करेगी.
  • राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मौजूदा स्वरूप को लागू नहीं करेगी.
  • छह महीनों में एक मजबूत लोकपाल लाने का वादा. 
  • 'शीला पेंशन' योजना की शुरूआत करेगी जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर लोगों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे.
  • उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के ‘यारी स्टार्टअप इनक्यूबेशन फंड'का वादा.
  • 15,000 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का वादा. दिल्ली को भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन शहर बनाने का वादा.
  • दिल्ली मेट्रो के किराए में महिलाओं, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को रियायत दी जाएगी.
  • छात्रों के लिए, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रतिमाह 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
  • महिला सशक्तीकरण और सुरक्षा के लिए, घोषणापत्र में ‘लाडली' योजना को फिर से शुरू करने का वादा.
  • घोषणापत्र में पीएचडी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और महिलाओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच का भी वादा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com