
- बिहार में वोटर लिस्ट सत्यापन प्रक्रिया में अब तक बीस लाख मृत मतदाता पाए गए हैं.
- राज्य में 28 लाख मतदाता दूसरे विधानसभाओं में स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं.
- 7 मतदाताओं ने एक से अधिक स्थानों पर वोट दर्ज करवाए हैं जिससे डुप्लीकेट वोटर सूची बन रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में वोटर लिस्ट के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर संसद में जारी महासंग्राम के बीच चुनाव आयोग ने बड़े अपडेट दिए. वोटर लिस्ट सत्यापन की प्रक्रिया में अभी तक राज्य में 20 लाख वोटर मृत मिले हैं. 28 लाख वोटर ऐसे मिले हैं, जो दूसरे विधानसभाओं में शिफ्ट हुए हैं. साथ ही 7 लाख वोटर ऐसे हैं जिन्होंने दो जगह वोट बनवा रखे हैं.
- चुनाव आयोग के मुताबिक 98.01% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है.
- इस प्रक्रिया में 20 लाख मृत मतदाताओं के नाम चिह्नित किए गए हैं.
- इसके अतिरिक्त, 28 लाख मतदाताओं के नाम पाए गए जो स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं.
- 7 लाख मतदाताओं के वोट एक से अधिक स्थानों पर दर्ज होने की जानकारी सामने आई है
- 1 लाख मतदाताओं का कोई पता नहीं चल पा रहा है.
- 15 लाख मतदाताओं के फॉर्म अभी तक वापस प्राप्त नहीं हुए हैं.
- कुल 7.17 करोड़ मतदाताओं (90.89%) के फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं और उन्हें डिजिटाइज्ड किया जा चुका है.

चुनाव आयोग ने कहा कि वह अपने बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 1 अगस्त में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची से कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं