विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

मीठी नदी भ्रष्टाचार मामले में ED ने बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया को भेजा समन, पहले की गई थी छापेमारी

ईडी ने डीनो मोरिया को इस मामले में पूछताछ के लिए अगले जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

मीठी नदी भ्रष्टाचार मामले में ED ने बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया को भेजा समन, पहले की गई थी छापेमारी
डीनो मोरिया को ईडी का समन
मुंबई:

मीठी नदी की सफाई में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया को समन भेजा है.सूत्रों के अनुसार ईडी ने उनसे जांच अधिकारी के सामने आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है. ईडी ने जो समय भेजा है उसमें अगले हफ्ते को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है. आपका बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को डीनो मोरिया के घर पर छापेमारी की थी. 

इससे पहले भी इसी मामले में अभिनेता डिनो मोरिया से लंबी पूछताछ हो चुकी है. मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले की जांच जब से तेज हुई है, तब से डीनो मोरिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र और केरल में छापेमारी की.

क्या है मीठी नदी घोटाला

मुंबई की मीठी नदी, जो शहर के लिए जल निकासी का एक अहम रास्ता है. उसकी सफाई के नाम पर 65 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आया है. यह घोटाला पिछले 20 सालों से चल रही मीठी नदी की गाद निकालने (डिसिल्टिंग) की परियोजना से जुड़ा है, जिसका मकसद मुंबई में बाढ़ और जलजमाव को रोकना था. लेकिन इस प्रोजेक्ट में भारी वित्तीय अनियमितताओं ने शहर की मानसून तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मीठी नदी मुंबई से होकर बहती है और अरब सागर में मिल जाती है. आरोप है कि गाद निकालने के लिए विशेष ‘ड्रेजिंग' उपकरण किराए पर लेने के टेंडर में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com