विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

ED ने इस्लामिक संगठन PFI और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 33 बैंक खातों को किया फ्रीज

अधिकारियों ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 59 लाख 12 हजार 51 रुपये के 23 खाते और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 10 खाते जिसमें 9 लाख 50 हजार 30 रुपये जमा हैं, उन्हें फ्रीज किया गया है.

ED ने इस्लामिक संगठन PFI और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 33 बैंक खातों को किया फ्रीज
प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

ईडी (Enforcement Directorate) ने मनी लॉड्रिंग केस (Money Laundering Case) की जांच के तहत इस्लामी संगठन पीएफआई (PFI) और रिहैब इंडिया फाउंडेशन नाम के एक संबद्ध संगठन के 33 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन खातों में 68 लाख रुपये से अधिक पैसे जमा हैं.

उन्होंने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 59 लाख 12 हजार 51 रुपये के 23 खाते और रिहैब इंडिया फाउंडेशन के 10 खाते जिसमें 9 लाख 50 हजार 30 रुपये जमा हैं, उन्हें फ्रीज किया गया है.

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने भेजा समन

बता दें कि इस्लामिक संगठन का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय दिल्ली में है.

दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया

"ED असमंजस में है, सोरेन सरकार की मंजिल तलाशने में रास्ता रघुवर सरकार के हवा महल तक पहुंच जाता है"

नेशनल हेरॉल्‍ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने भेजा समन, कांग्रेस ने बोला हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com