विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया

सत्‍येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था.

दिल्‍ली के मंत्री सत्‍येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया
सत्‍येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया था
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) को कोर्ट ने 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. अदालत ने इसके साथ ही उन्‍हें हिरासत में घर का खाना उपलब्‍ध कराने को निर्देश दिया है. हालांकि हिरासत के दौरान रोजाना मंदिर जाने के सत्‍येंद्र जैन के अनुरोध को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस बीच, अपने मंत्री की गिरफ्तारी पर आज प्रतिक्रिया देते हुए दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बिल्कुल फर्जी केस है. हमारी बिल्कुल कट्टर ईमानदार सरकार है. ये कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम एक पैसे का भी भ्रष्टाचार न करते हैं और न ही बर्दाश्त करते हैं.  गौरतलब है कि सत्‍येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले (Money laundering case)में सोमवार को गिरफ्तार किया था.

'आप' के मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से उपजा है.ईडी की जांच में पाया गया कि 2015-16 की अवधि के दौरान जब सत्येंद्र जैन एक लोक सेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला मार्ग के माध्यम से कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों (Shell Companies) से 4.81 करोड़ रुपये की स्थानीय एंट्री प्राप्त हुईं. ईडी ने उल्लेख किया है कि इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद हेतु लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जैन और उनके परिवार के खिलाफ अगस्त 2017 में कथित तौर पर 1.62 करोड़ रुपये तक की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि जैन और उनके परिवार ने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपए और 2015-16 में  रुपए 4.63 करोड़ के शोधन के लिए चार शेल फर्म बनाई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी. जैन की गिरफ्तारी पर दिल्‍ली सरकार के उप मुख्‍यमंत्री और 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने कल तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'सत्‍येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी केस चलाया जा रहा है. अभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं. अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं.' उन्‍होंने कहा था कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है, इसीलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें. वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है.'

- ये भी पढ़ें -

* "हनुमान जन्मस्थान पर शास्त्रार्थ से पहले संतों के बीच विवाद, बैठने की जगह को लेकर बखेड़ा
* गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल दो जून को बीजेपी में होंगे शामिल : सूत्र
* "राजस्थान: राज्यसभा चुनाव में बड़ा गेम प्लान, अब कांग्रेस का खेल बिगाड़ेंगे मीडिया बैरन सुभाष चंद्रा

'मैं अभी जिंदा हूं तो जिंदा हूं...' : NDTV से बोले सपा नेता आजम खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com