विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

नेपाल में आए भूकंप के तेज झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी हुए महसूस

Earthquake In Nepal : भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.

Earthquake News Today: दिल्ली के अलावा भूकंप के झटके बिहार की राजधानी पटना सहित कटिहार, मोतिहारी और भारत-नेपाल सीमा से सटे बिहार के कई अन्य जिलों में भी महसूस किए गए.

नई दिल्ली:

Earthquake In Nepal : नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने भूकंप  (Earthquake In Delhi-NCR)  के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तरी भारत में लोग डर के मारे अपने-अपने घर से बाहर की ओर भागे. एक मिनट से अधिक समय तक आए झटके के कारण ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग निकलकर सड़कों की तरफ चले गए.

भूकंप से नेपाल में कम से कम 128 लोगों की मौत
भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस तेज झटके के भूकंप के आने से नेपाल (Nepal Earthquake) में कम से कम 128 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

अचानक आए भूकंप के बाद घर से बाहर की ओर भागे लोग
न्यूज एजेंसी ANI को दिल्ली की निवासी आरती ने कहा, "मैं बिस्तर पर लेटी हुई थी और अचानक बिस्तर हिलने लगा. मैंने अपनी बहन को बुलाया जो मेरे बगल में सो रही थी...जब हम बालकनी में गए, तो बाहर से बहुत शोर आ रहा था..." 

नोएडा के रहने वाले तुषार ने कहा, "मैं टीवी देख रहा था और अचानक थोड़ा चक्कर आने जैसा महसूस हुआ... फिर मैंने टीवी पर भूकंप के बारे में देखा और अचानक अपने घर से बाहर आ गया."

पटना के एक निवासी ने कहा, "मैं बिस्तर पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा. मैंने देखा कि छत का पंखा भी हिल रहा था इसलिए मैं अपने घर से बाहर आ गया."

पटना सहित भारत-नेपाल सीमा से सटे बिहार के कई जिलों में आया भूकंप
बता दें कि शुक्रवार को आए भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर को हिलाकर रख दिया. इसके साथ ही भूकंप के झटके बिहार की राजधानी  पटना सहित कटिहार, मोतिहारी और भारत-नेपाल सीमा से सटे बिहार के कई अन्य जिलों में भी महसूस किए गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com