विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्ली:

Nepal Earthquake Updates : नेपाल में शुक्रवार देर रात आए भूकंप के बाद हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इस भूकंप में 142 लोगों की मौत हुई है. भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 6.4 आंकी गई है. इस तेज भूकंप के झटकों के बीच कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है जबकि कई इलाकों में तो कई इमारतों के गिरने की भी सूचना है. 

Earthquake In Nepal Updates :

नेपाल भूकंप पर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने कहा, "भूकंप प्रभावित इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग घायल हैं, हजारों घर नष्ट हो गए हैं और हमारी सरकार राहत कार्य में लगी हुई है. हमने नेपाली सेना को तैनात किया है. सशस्त्र पुलिस बल को सभी घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव के लिए अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. हेलीकाप्टरों के माध्यम से आसपास के जिलों से स्वास्थ्य उपकरण लेकर स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. हमने अपने हेलीकॉप्टरों से घायलों को भी बचाया है. हमारी सरकार वो काम कर रही है जो आज और कल के लिए करना चाहिए. कल हमने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के साथ-साथ कैबिनेट बैठक भी बुलाई है."

भूकंप में घायल लोगों का इलाज जारी
नेपाल भूकंप: सुरखेत प्रांत अस्पताल में भूकंप में घायल हुए लोगों का इलाज किया जारी है. रखेत प्रांत अस्पताल के सार्वजनिक स्वास्थ्य निरीक्षक ने कहा, "हमारे यहां 26 पीड़ित हैं जिनका सिर, पेट, छाती और पैर पर लगी चोटों का इलाज चल रहा है. हम तैयार हैं और हमारी चिकित्सकीय टीम सक्रिय है."

नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या 157 हो गई है: नेपाल पुलिस
भूकंप को लेकर काठमांडू में बैठक
नेपाल गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई का कहना है, "उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने देश में आए भूकंप को लेकर काठमांडू में एक बैठक की. बैठक में कुछ फैसले लिए गए. बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था फिर से शुरू करने का भी फैसला किया गया. नेपाल टेलीकॉम को प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले 5 दिनों के लिए अपनी सेवाएं मुफ्त करने का आदेश दिया गया है.''

नेपाल भूकंप: भारत ने सहायता चाहने वाले भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

Nepal Earthquake News Live: सड़कें अवरुद्ध होने और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण बचाव और राहत कार्य बाधित
नेपाल में भूकंप से मची तबाही को लेकर अधिकारियों ने बताया कि घायलों का सुरखेत जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि सड़कें अवरुद्ध होने और पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य बाधित हो गया है.

Nepal Earthquake Live Update: नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 140 तक पहुंची
शुक्रवार रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 140 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. साल 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप में हिमालयी देश के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में सैकड़ों घर नष्ट हो गए.यह 2015 के भूकंप के बाद से देश में सबसे विनाशकारी भूकंप है, जिसमें देश में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोग घायल हुए थे.
Nepal Earthquake Live Update: भूकंप के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हुई
न्यूज एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है. जजरकोट और रुकुम दो जिले भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने एएफपी को बताया, "जाजरकोट में 92 और रुकुम में 40 लोगों की मौत हो गई."
Nepal Earthquake: पीएम मोदी ने नेपाल में भूकंप से हुए जानमाल की हानि पर "गहरा दुःख" जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल की हानि और क्षति पर "गहरा दुख" जताया हैं. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं."
भूकंप के कारण कितने मकान क्षतिग्रस्त हुए यह पता नहीं: नेपाल गृह मंत्रालय
सरकारी 'नेपाल टेलीविजन' के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिले भूकंप के कारण सबसे अधिक प्रभावित हुए.वहीं, नेपाल  के गृह मंत्रालय ने बताया कि दोनों जिलों में 128 लोगों की मौत हो गई और 140 अन्य लोग घायल हो गए. अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि भूकंप के कारण कितने मकान क्षतिग्रस्त हुए. जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Earthquake News Today: भूकंप प्रभावित जाजरकोट में ढहे हुए मकानों की तस्वीरें आई सामने
नेपाल में आए भूकंप से सबसे ज्यादा  प्रभावित जाजरकोट से जो तस्वीरें आ रही हैं उनमें इलाके में मकान और इमारतें ढहती दिख रही हैं. यहां भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से कम से कम 128 लोगों की मौत
नेपाल में भूकंप के आने से कम से कम 128 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.

Nepal Earthquake News Live: " बढ़ सकती है मृतकों की संख्या": अधिकारी
जजरकोट जिला प्रमुख सुरेश सुनार ने कहा कि नेपाल भूकंप में मरने वालों की संख्या "बढ़ सकती है". उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि ''अभी सारी जानकारी मिल पाना मुश्किल है.''
Nepal Earthquake Live Update: नेपाल में बार-बार क्यों आते हैं भूकंप?
नेपाल में लगातार भूकंप  आते हैx, क्योंकि यह एक प्रमुख भूवैज्ञानिक फॉल्टलाइन पर स्थित है, जहां भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट में धकेलती हैं, जिससे हिमालय बनता है.

Earthquake in Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री ने भूकंप से हुई क्षति को लेकर जताया दुख
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई क्षति को लेकर दुख जताया है. नेपाल पीएमओ ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, "प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में आए भूकंप से हुई क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के तत्काल राहत और बचाव के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com