केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस की सवारी की. इस दौरान वे विभिन्न यात्रियों से रेलवे की ओर से यात्रियों को दी जा रही सुविधा का फीडबैक लेते दिखे. उन्होंने रेल के डब्बों में साफ सफाई से लेकर स्टेशनों पर भी आम दिनों पर रहने वाली स्वच्छता के संबंध में यात्रियों से पूछा.
उनकी रेल यात्रा का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि वो यात्रियों का अभिवादव कर रहे हैं. साथ ही कार्यों के बारे में भी पूछ रहे हैं. वे एक यात्री से पूछते हुए दिख रहे है कि क्या आम दिनों में भी ट्रेन में और स्टेशनों पर इतनी सफाई रहती है. इस पर यात्री ये कह रहा है कि हां आम दिनों पर भी व्यवस्था अच्छी रहती है.
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw today travelled in New Delhi-Ajmer Shatabdi Express and took feedback from passengers pic.twitter.com/87AMntQ6Xw
— ANI (@ANI) March 19, 2023
अश्विनी वैष्णव ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, " यात्रियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि ट्रेनें पहले की तुलना में अधिक साफ हैं, वे समय पर हैं, प्लेटफॉर्म साफ हैं."
यह भी पढ़ें -
-- "यात्रा लंबी थी...": घर आई दिल्ली पुलिस से बोले राहुल गांधी, कांग्रेस के नेताओं ने बताया- "...उत्पीड़न"
-- पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल की तलाश के बीच असम में बढ़ी हलचल, वायुसेना का हुआ इस्तेमाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं