विज्ञापन

Diwali Puja Time: आपके शहर में कब है दिवाली पर गणेश लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, देखें दिल्ली, नोएडा से लखनऊ, पटना तक पूरी लिस्ट

Diwali Puja Muhurat 2025: दिवाली पर गणेश लक्ष्मी की पूजा के लिए हर भक्त विशेष शुभ मुहूर्त का इंतजार करता है. इस बार ये मुहूर्त एक घंटे से भी कम का है. आइए जानते हैं कि किस शहर में पूजा का शुभ समय कब है...

Diwali Puja Time: आपके शहर में कब है दिवाली पर गणेश लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त, देखें दिल्ली, नोएडा से लखनऊ, पटना तक पूरी लिस्ट
Diwali Puja Muhurat 2025
  • दिवाली पर गणेश और लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता है, जिसे सभी लोग शुभ मुहूर्त में करने का प्रयास करते हैं
  • आज सोमवार का सबसे शुभ मुहूर्त शाम साढ़े 7 बजे से 8 बजकर 18मिनट तक ही है
  • विभिन्न शहरों में लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त अलग हैं, जैसे दिल्ली में शाम 7 बजकर 8 मिनट से पूजा होनी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Muhurat fo Diwali Puja Today: दिवाली पर गणेश लक्ष्मी पूजा सभी लोग विशेष मुहूर्त में करने की कोशिश करते हैं. दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त आज सोमवार शाम को है. गणेश-लक्ष्मी पूजा का सबसे विशेष मुहूर्त शाम 7:08 से बजे 8:18 बजे तक है. प्रदोष काल की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:46 से रात 8:18 बजे तक रखा गया है. वृषभ काल की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7:08 से लेकर रात्रि 9:03 बजे तक है. कार्तिक अमावस्या रात्रि में शुभ मुहूर्त में लोग दिवाली पूजा करने के बाद दीये जलाते हैं और फिर पटाखे फोड़कर खुशियां मनाते हैं. लोग एक दूसरे के घर जाकर मिठाइयां बांटने और शुभकामनाएं भी देते हैं. आइए जानते हैं किस शहर में दिवाली पूजा का क्या मुहूर्त है...

Diwali 2025 Puja Vidhi: आज दिवाली पर कैसे करें गणेश-लक्ष्मी की पूजा, जानें सबसे सरल विधि

दिल्ली में दिवाली का मुहूर्त (Today muhurat for Diwali Puja)
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : शाम 7:08 से 8:18 बजे तक
अवधि - 1 घंटा 11 मिनट

नोएडा में दिवाली पूजा का मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : 7:07 बजे से शाम 8:18 बजे तक
अवधि : 1 घंटा 10 मिनट

लखनऊ में दिवाली पूजा का मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : शाम 6:56 से रात 8:04 बजे तक
अवधि: 1 घंटा 8 मिनट

भोपाल में दिवाली पूजा कब होगी
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: शाम 7:16 बजे से 8:20 बजे
अवधि : 1 घंटा 4 मिनट

पटना में दिवाली पूजा शुभ मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त : शाम 5:17 बजे से 5:54 बजे तक
अवधि : 37 मिनट

जलती चिता के बीच काली पूजा तो कहीं कौवे-कुत्ते की पूजा,जलते हैं मक्खन के दीये... दिवाली पर जानें ये अनोखी परंपराएं

किस शहर में कब लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

पुणे : रात 7:38 से शाम 8:37 बजे तक

चेन्नई : रात 7:20 बजे से 8:14 बजे रात तक

जयपुर: 7:17 बजे से रात 8:25 बजे तक

हैदराबाद: शाम 7:21 बजे से 8:19 बजे रात तक

गुरुग्राम: शाम 7:09 बजे से रात 8:19 बजे तक

चंडीगढ़: 7:06 बजे से रात 8:19 बजे तक

कोलकाता: शाम 5:06 बजे से रात 5:54 बजे तक

मुंबई: 7:41 बजे से रात 8:41 बजे तक

बेंगलुरु: रात 7:31 बजे से रात 8:25 बजे तक

अहमदाबाद: रात 7:36 बजे से रात 8:40 बजे तक

नोएडा: रात 7:07 बजे से रात 8:18 बजे तक

Happy Diwali Wishes 2025 LIVE: दीयों की बाती से जगमगा उठा सारा संसार...ये बेस्ट मैसेज, कोट्स और Photos भेजकर अपनों को कहें 'हैप्पी दिवाली'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com