पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक तरह की चेतावनी जारी की है. यौन उत्पीड़न के आरोपों का हवाला देकर ममता बनर्जी के हमले पर गवर्नर ने कहा, "मैं राज्यपाल के प्रतिष्ठित कार्यालय में इस 'दीदीगिरी' को कभी स्वीकार नहीं करूंगा."
संदेशखाली में अपनी पार्टी के नेता शेख शाहजहां के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर निशाने पर रहीं ममता बनर्जी ने राज्यपाल और पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए यौन उत्पीड़न की घटना का हवाला दिया.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ये भी सवाल किया कि संदेशखाली को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कड़े बयान देने वाले राज्यपाल सीवी आनंद बोस अब महिलाओं की गरिमा के बारे में कैसे बात कर सकते हैं, जब उन पर अपने आधिकारिक आवास पर भी यही काम करने का आरोप लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं