विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2020

दिल्ली पुलिस ने नारायणी इनवेस्टमेंट के खिलाफ 300 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

यह केस यस बैंक से अस्पताल बनाने को लेकर 300 करोड़ का लोन लेकर उसकी हेराफेरी करने के आरोप से जुड़ा है. दिल्ली के एक डॉक्टर राजीव शर्मा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने नारायणी इनवेस्टमेंट के खिलाफ 300 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कर रही मामले की जांच (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW ) ने नारायणी इनवेस्टमेंट PVT के खिलाफ 300 करोड़ की आर्थिक धोखाधड़ी ( Financial Fraud) के आरोप में मामला दर्ज किया है. आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने नारायणी इनवेस्टमेंट PVT के निदेशक और मालिकों के खिलाफ किया यह मामला दर्ज किया है.

दिल्ली के एक डॉक्टर राजीव शर्मा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है. यह केस यस बैंक से अस्पताल बनाने को लेकर 300 करोड़ का लोन लेकर उसकी हेराफेरी करने के आरोप से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, नारायणी इनवेस्टमेंट (Narayani Investment PVT) से कई बड़े निवेशक और लॉबिस्ट जुड़े हैं. उनकी भूमिका की भी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. मामले में बड़ी हस्तियों के जुड़े होने के कारण पुलिस टीम आर्थिक अपराध के सभी पहलुओं को खंगाल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com