विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2023

दिल्ली के बाराखंबा रोड पर DCM बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर लगी आग

घटनास्‍थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दमकल के जरिए इमारत पर पानी की बौछार की जा रही है. साथ ही बारिश से भी मदद मिल रही है. 

इमारत की नौवीं मंजिल से आग की लपटें उठती देखी जा रही है.

नई दिल्ली :

मध्य दिल्ली की एक इमारत में शनिवार शाम को अचानक भीषण आग लग गई. इस इमारत में कई कार्यालय हैं. ऐसे में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं. यह आग बाराखंबा रोड स्थित डीसीएम बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर लगी. यह इमारत कनॉट प्लेस के करीब है. अभी तक आग के कारण किसी भी व्‍यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल सका है. 

घटनास्थल के जो दृश्‍य सामने आए हैं, उनमें इमारत की नौवीं मंजिल की खिड़कियों से आग की लपटें बाहर निकलती दिख रही हैं. आग के चलते ऊपर की मंजिल पर धुआं फैल गया. 

अग्निशमन अधिकारियों ने आग बुझाना शुरू ही किया था कि इस इलाके में भारी बारिश शुरू हो गई. घटनास्‍थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दमकल के जरिए इमारत पर पानी की बौछार की जा रही है. साथ ही आग बुझाने में बारिश से भी मदद मिल रही है. 

इमारत में लगी आग के चलते सड़क पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. वहीं अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए कई लोग तीसरे माले से कूदे
* कर्नाटक : मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को मालिक ने किया आग के हवाले, मौत
* राजस्थान: सारोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com