विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2023

कर्नाटक : मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को मालिक ने किया आग के हवाले, मौत

मंगलुरू साउथ पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसिफ हुसैन के रूप में की है. मंगलुरू पुलिस के कमिश्नर ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस ने पीड़ित शख्स की पहचान गजनाना के रूप की है. 

कर्नाटक : मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को मालिक ने किया आग के हवाले, मौत
कर्नाटक पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

कर्नाटक से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुकान के मालिक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दुकान मालिक को मुलिहिथलू से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. 

मंगलुरू साउथ पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसिफ हुसैन के रूप में की है. मंगलुरू पुलिस के कमिश्नर ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस ने पीड़ित शख्स की पहचान गजनाना के रूप की है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने गजनाना को पहले आग के हवाले किया और बाद में पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिए कहा कि गजनाना की मौत बिजली का करेंट लगने से हुई है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी शख्स ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए पड़ोसियों से कहा था कि उसके दुकान पर काम करने वाले गजनाना अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि, मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी शख्स ने पीड़ित की हत्या की है. इस घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: