विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

दिल्ली : साकेत के मॉल में पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली दिल्ली पुलिस ACP की बेटी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में तैनात एसीपी ने अपने रसूख के चलते 4 दिन तक अपनी बेटी के खिलाफ केस दर्ज नहीं होने दिया. इसके बाद मामला मीडिया (Media) में आया तो 20 अक्टूबर को आरोपी महिला के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 क तहत FIR दर्ज की गई.

दिल्ली : साकेत के मॉल में पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली दिल्ली पुलिस ACP की बेटी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी की बेटी को पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

आखिरकार साकेत के मॉल (Saket Mall) में पार्किंग कर्मचारी (Parking Staff) पर कार चढ़ाने वाली दिल्ली पुलिस में तैनात ACP की बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद किया है. एसीपी की बेटी की गिरफ्तारी साकेत थाने की पुलिस ने की है. मीडिया में खबर चलने पर पुलिस (Police) ने चार दिन बाद एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.    

आरोपी महिला ने दिल्ली के साकेत मॉल में 16 अक्टूबर को पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार का पहिया चढ़ा दिया था, जिसके कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया था. इस मामले में उसकी जान भी जा सकती थी. इसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मामले को मैनेज करने का खूब प्रयास किया गया, लेकिन मामला जैसे ही मीडिया में आया तो पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा.  

नहीं चला ACP का रसूख, बेटी हो गई गिरफ्तार 
दिल्ली पुलिस में तैनात एसीपी ने अपने रसूख के चलते 4 दिन तक अपनी बेटी के खिलाफ केस दर्ज नहीं होने दिया. इसके बाद मामला मीडिया में आया तो 20 अक्टूबर को आरोपी महिला के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 क तहत FIR दर्ज की गई. इसके बाद भी पुलिस को आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में दो दिन लग गये.

क्या था पूरा मामला
दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी के मुताबिक मामला 16 अक्टूबर की देर रात का है. 34 साल की महिला साकेत मॉल में पार्टी के बाद अपनी कार लेकर पार्किंग से निकल रही थी. इसी बीच महिला ने पार्किंग कर्मचारी के पैर पर कार चढ़ा दी. इसमें कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया. उसी समय पार्किंग स्टाफ ने महिला को पकड़ लिया, लेकिन एसीपी की बेटी होने के कारण मामले को सुलझाया गया और घायल पार्किंग कर्मचारी को अस्पताल ले जाया गया. 

आरोपी महिला के पिता उसी इलाके में एसीपी हैं, इसलिए मामले को चार दिन तक रफा-दफा करने की कोशिश की गई, लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो 20 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 के तहत केस दर्ज किया. केस दर्ज करने के बाद मीडिया के लगातार दबाव में पुलिस ने एसीपी की बेटी को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें :


देश के 12 राज्‍यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्‍यादा 20 मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: