दिल्ली विधानसभा का सत्र का गुरुवार का तीसरा दिन है. सदन के दौरान कपिल मिश्रा ने शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में आप सरकार ने दो पाप किए. आज सदन में बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय आप को शराब नीति के मुद्दे पर घेर रहे हैं. बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश की थी. इसपर स्पीकर ने विरेंद्र गुप्ता ने कहा था कि इस रिपोर्ट को पिछली सरकार ने काफी देर तक रोककर रखा था. वहीं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को 25 फरवरी के सदन में दिनभर के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इसके साथ ही आप दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा.
एक महीने के अंदर आबकारी विभाग पेश करे एक्शन टेकन रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा ने शराब नीति पर आई कैग रिपोर्ट को लेकर लोक लेखा समिति का गठन किया .स्पीकर ने कहा कि 1 महीने के अंदर आबकारी विभाग एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करे.
डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम रखा
दिल्ली विधानसभा में CM रेखा गुप्ता ने मोहन सिंह बिष्ट का नाम डिप्टी स्पीकर पद के लिए रखा.
अमानतुल्लाह खान ने सदन से किया वॉकआउट
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आप के विधायकों को वापस सदन में बुलाने के अनुरोध स्पीकर से किया. स्पीकर ने अमानतुल्लाह खान को कैग रिपोर्ट पर बोलने को कहा, तो उन्होंने सदन से किया वॉकआउट.
आतिशी को विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दी
आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दे दी है.
मनीष सिसोदिया पर भी कपिल मिश्रा ने लगाए आरोप
चीफ सेक्रेटरी के लेटर में लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने संविधान का उल्लंघन करते हुए ऐसे फैसले लिए और 580 करोड़ रुपये का सीधा-सीधा नुकसान किया. उनके गलत फैसलों के कारण ये नुकसान हुआ और यह ईडी की चार्जशीट में लिखा है. उस वक्त उन्हें लग रहा था कि एलजी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है. सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक कमीशन भी 12 प्रतिशत किया गया था.
सदन में कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर लगाए कई आरोप
कोरोना काल में जब केंद्र सरकार अस्थाई अस्पतालओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था कर रहे थे तब दिल्ली सरकार ने दो पाप किए. उस संकटकाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर में शराब के दलालों की मीटिंग चल रही थी, यह सीएजी की रिपोर्ट में लिखा है. हमारी बस्ती में रात के 12 बजे ऐलान कराया गया था कि आनंद विहार में डीटीसी की बसें खड़ी हैं लेकिन वहां वो बसें नहीं थीं. लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी. इन्होंने उस वक्त दो पाप किए पहले शराब के घोटाले की नीति लेकर आए और अपने शीशमहल बनाने की साजिश करते रहे. ये दोनों पाप कोरोना काल में किए गए थे.
नई शराब नीति के बाद हुए आंदोलनों में कई लोगों पर झूठे मुकदमें किए गए - जितेंद्र महाजन
बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन ने शराब नीति पर कहा, यह वो नीति थी, जिसने दिल्ली के अंदर लोगों का जीना हराम कर दिया. जगह-जगह शराब के ठेके खोलते वक्त मंदिर, गुरुद्वारा, स्कूल किसी भी चीज का ध्यान नहीं रखा गया और इस शराब नीति के अंदर जो भ्रष्टाचार में 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. घटिया क्वालिटी की शराब बेची गई और शराब माफियाओं का कमीशन 12 प्रतिशत कर दिया गया था. रोहताश नगर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा, जहां सबसे पहले इसे लेकर आंदोलन शुरू हुआ था. इस शराब आंदोलन के दौरान हम लोगों पर झुठे मुकदमें किए गए. आज भी रोहताश नगर विधानसभा में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाए गए. मैं सदन से कहता हूं कि इन मुकदमों को जल्द से जल्द खत्म कराया जाए.
सियासत की गली में ईमान बिक रहा था...; शराब नीति को लेकर AAP पर सतीश उपाध्याय ने शायरान अंदाज में बोला हमला
बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब आप सत्ता में आई इन्होंने खुद को ईमानदार और पारदर्शी पार्टी कहा था. लेकिन अब ये पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई. सियासत की गली में ईमान बिक रहा था, जो पहरेदार था वो चोर दिख रहा था. शराब की बोतल में इरादे घुल गए, जनता की दौलत से शीशमहल संवर रहा था. ये वहीं पार्टी जो ईमानदारी और पारदर्शिता के दावे करती थी. लेकिन आज भ्रष्टाचार के दलदल में अंतर तक डूबी हुई है. कैग ने दिल्ली की शराब नीति अनियमितता औऱ भ्रष्टाचार को उजागर किया है. इस नीति से दिल्ली को 2002 से अधिका का नुकसान हुआ. ये दिल्ली के लिए भारी नुकसान था. लाइसेंस के लिए नियमों में उल्लंघन किया गया.
दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर AAP पर बरसे बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय
दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय शराब नीति को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने केजरीवाल सरकार और उनके नेताओं को घेरते हुए कहा कि शराब नीति के जरिए खास लोगों को फायदा पहुंचाया गया. शराब नीति में बदलाव के लिए कोई परमिशन नहीं ली. केजरीवाल ने पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई है. शराब माफिया और सरकार का पूरा गठजोड़ था.
कुछ ही देर में होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव
दिल्ली के डिप्टी स्पीकर का चुनाव कुछ ही देर में किया जाएगा. बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट को निर्विरोध डिप्टी स्पीकर चुना जाएगा. यहां आपको ये भी बता दें कि डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने आवेदन नहीं किया था.
दिल्ली विधानसभा सत्र पर कपिल मिश्रा ने कही ये बात
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "विधानसभा में इस तरह के आचरण (विपक्षी विधायकों के) के साथ देश की कोई भी विधानसभा नहीं चल सकती. 10 साल से यहां दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई. हम किसी को ऐसी साजिश नहीं करने देंगे कि दिल्ली की जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो. आज का फैसला (विपक्षी विधायकों के निलंबन का) स्पीकर का फैसला है. मुझे लगता है कि अब आप लोगों को समझ लेना चाहिए कि उन्हें दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए और सदन को गरिमापूर्ण तरीके से चलाना चाहिए."
सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी के विधायक विजय गोयल ने कही ये बात
सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा के विधायक विजय गोयल ने कहा, "आप अपने भ्रष्टाचारों पर सीएजी रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा कर सदन को चलने नहीं दे रही है. मुझे लगता है कि वे (आप) जनता की नजरों में और गिर जाएंगे. मुझे लगता है कि यह सही नहीं है. स्पीकर ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं."
आतिशी ने अन्य नेताओं के साथ विधानसभा परीसर के बाहर लगाए जय भीम के नारे
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष और आप नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'जय भीम' के नारे वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
पुलिस अधिकारी हमें विधानसभा परिसर में जाने से रोक रहे हैं... आतिशी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा. यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है...आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ...यहां तक कि संसद में भी निलंबित होने के बाद गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन हो रहे हैं...आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है."
#WATCH | Delhi: Assembly LoP and AAP leader Atishi says, "Police officers are saying that we (AAP MLAs) are suspended from the assembly, so we will not even be allowed to enter the assembly premises. This is undemocratic and unconstitutional... To date, this has never happened in… pic.twitter.com/FeZ1xpPohT
— ANI (@ANI) February 27, 2025
आप विधायकों के निलंबल पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कही ये बात
सदन में आप विधायकों के निलंबन पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "सदन कानून से चलेगा. अगर वे (विपक्ष) वहां (सदन में) हंगामा और अराजकता फैलाते हैं तो स्पीकर फैसला लेंगे. स्पीकर द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है."
बार-बार कहा गया शराब घोटाला हुआ ही नहीं, अब सच्चाई सामने आएगी - बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बार-बार कहा गया है कि शराब घोटाला नहीं हुआ है लेकिन अब सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी.
दिल्ली को हुए नुकसान का आप को देना होगा जवाब... सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय
सीएजी रिपोर्ट पर भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "...इस सीएजी रिपोर्ट में जिस तरह का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, जिस तरह से उन्होंने (आप) अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया है, उस पर आज चर्चा होगी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी कैबिनेट का असली चेहरा भी उजागर होगा. जो पैसा दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए खर्च होना चाहिए था, वह सारा पैसा बेईमान लोगों की जेब में चला गया. आम आदमी पार्टी को सदन में चर्चा के जरिए दिल्ली को हुए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के राजस्व के नुकसान का जवाब देना होगा."
#WATCH | Delhi | On the CAG report, BJP MLA Satish Upadhyay says, "... The kind of corruption that has been exposed in this CAG report, the way they (AAP) have benefited their close relatives, will be discussed today, and the real face of AAP chief Arvind Kejriwal and his entire… pic.twitter.com/vlk89RHj6Y
— ANI (@ANI) February 27, 2025
आप के सभी घोटालों को सामने लाया जाएगा.... बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट
बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "पार्टी हमेशा अपने लोगों को सम्मान देती है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं." उन्होंने आगे कहा, "...जो पहले होता था, वह दोहराया नहीं जाएगा. आप के पिछले सभी घोटाले उजागर होंगे. आप का मतलब भ्रष्टाचार है और उन्हें अपने भ्रष्टाचार के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा."
#WATCH | Delhi | BJP MLA Mohan Singh Bisht says, "The party always give respect to its people. I am thankful to them for it."
— ANI (@ANI) February 27, 2025
He also says,"... What used to happen earlier will not be repeated. All the previous scams of the AAP will be exposed. AAP means corruption, and they… pic.twitter.com/ostN1Hi525
CAG रिपोर्ट पर आज फिर हो सकता है हंगामा
बता दें कि सरकार कई सीएजी की रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करेगी, जिसकी वजह से पिछली सरकार पर कई सवाल खड़े हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी विधानसभा में जमकर हंगामा हो सकता है.