दिल्‍ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के वित्तीय गबन मामले में ACB ने दर्ज की FIR, बढ़ सकती है केजरीवाल सरकार की मुश्किलें

दिल्‍ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के वित्तीय गबन के मामले में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

दिल्‍ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के वित्तीय गबन मामले में ACB ने दर्ज की FIR, बढ़ सकती है केजरीवाल सरकार की मुश्किलें

उपराज्यपाल ने सितंबर में मुख्य सचिव से प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए कहा था. (प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली :

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) में कथित वित्तीय गबन और अनियमितताओं के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिल्‍ली के एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) जल्‍द ही होने वाले हैं और दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार (Delhi Government) के अधीन आता है. ऐसे में माना जा रहा है कि एमसीडी चुनावों में यह मामला बड़ा मुद्दा बन सकता है और इसके चलते दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

दिल्‍ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के वित्तीय गबन के मामले में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने सितंबर में मुख्य सचिव से जांच शुरू करने के लिए कहा गया था. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए भी कहा था. 

यह मामला साल 2019 में दिल्ली जल बोर्ड के बैंक खातों में जमा नहीं किए गए पानी के बिलों के रूप में एकत्र राशि का है. इस मामले में आरोपियों पर 20 करोड़ रुपये के वित्तीय गबन और अनियमितताओं का आरोप है. 

हालांकि आरोपों के बावजूद उपभोक्ताओं से चेक और नकदी वसूल करने वाली कंपनी का अनुबंध बढ़ा दिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली-NCR में एक हफ्ते में दूसरी बार महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.4 दर्ज की गई तीव्रता
* दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 232 प्रत्याशियों की सूची
* दिल्ली : 9 पिस्टल और मैगज़ीन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com