दिल्ली : 9 पिस्टल और मैगज़ीन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

पकड़े गए शख्स की पहचान 22 साल के जसविंदर उर्फ ​​सौरभ के तौर पर हुई जो पंजाब के मोगा का रहने वाला है. इस दौरान उसके 2 साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.

दिल्ली : 9 पिस्टल और मैगज़ीन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस

2 आरोपी अभी भी फरार

नई दिल्ली:

बाहरी उत्तरी जिले की समयपुर बादली थाना पुलिस ने एक अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 9 पिस्टल और 9 मैगज़ीन बरामद की हैं. इस मामले में 2 और आरोपियों की तलाश जारी है. बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी देवेश महला के मुताबिक 8 नवंबर की शाम को मुकरबा चौक से पिकेट चेकिंग के दौरान एक हथियार सप्लायर को पकड़ा गया है.

पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब वो अपने 2 साथियों के साथ मुकरबा चौक पर मौजूद था. पकड़े गए शख्स की पहचान 22 साल के जसविंदर उर्फ ​​सौरभ के तौर पर हुई जो पंजाब के मोगा का रहने वाला है. इस दौरान उसके 2 साथी मौके से भागने में कामयाब रहे, आरोपी आजादपुर से सिंधु बॉर्डर की तरफ जा रहे थे.

फिलहाल इस मामले 2 फरार आरोपियों अजय और प्रियांशु की तलाश की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग हथियार कहां से लाये थे और कहां ले जा रहे थे. आरोपी से दूसरी एजेंसियों ने भी पूछताछ की. हालांकि इनका अभी तक कोई आतंकी लिंक नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: पिता को जिंदा करने के लिए देना चाहती थी नवजात की बलि, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : दिल्ली : '24 साल पहले मर चुके' आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, साल 1991 के एक मामले में हुई गिरफ्तारी