विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के 945 नये मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी में 2,972 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 391 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटों में COVID के कुल 12,046 नमूनों का परीक्षण किया गया.

दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के 945 नये मामले सामने आए
Covid-19 News: पिछले 24 घंटों में COVID के कुल 12,046 नमूनों का परीक्षण किया गया.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 945 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी बुलेटिन में ये जानकारी दी. पिछले 24 घंटों में कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि सकारात्मकता दर 5.55 प्रतिशत दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 1,285 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 2,972 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 391 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटों में COVID के कुल 12,046 नमूनों का परीक्षण किया गया.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,913 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,89,389 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,208 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,910 मामले सामने आए थे जबकि सात मरीजों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल के रेट बढ़े, जानें - ग्रेटर नोएडा और आगरा के बीच किस वाहन को कितना पैसा देना होगा

स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,913 लोग संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,28,603 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,578 है. संक्रमण से ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है.

वहीं भारत ने पिछले 24 घंटों में 10,649 नए COVID-19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल कोरोनावायरस मामलों की संख्या 4,43,68,195 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के कारण 36 मौतें भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 5,27,452 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि दैनिक सकारात्मकता दर 4.15 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गई.

VIDEO: मानसून सीजन पर क्लाइमेट चेंज का असर, 25.52 लाख हेक्टेयर तक घट गयी बुआई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com