भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई. वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक मृतक संख्या है। इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई. देश में 17 दिसंबर को इस महामारी से 355 लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब भी 5,52,566 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.11 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक 1,14,34,301 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 30 मार्च तक 24,36,72,940 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंगलवार को 10,22,915 नमूनों की जांच की गई.
Here are the latest updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 6.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, 6,43,58,765 लोगों को टीके की खुराकें दी गई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 56 संक्रमितों की मौत हुई है. पंजाब सरकार ने एक मेडिकल बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 2,39,734 हो गए हैं और मृतक संख्या 6868 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 2.71 प्रतिशत है. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,62,430 हो गए हैं और अब तक 6.42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई तथा 1230 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नये मामले सामने आये, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,30,960 हो गयी है जबकि चार और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,994 पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले बुधवार को सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,149 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2818 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2332 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,95,511 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 3,986 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को कहा कि आठ अप्रैल को राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद कड़ी पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह तक हालात नहीं सुधरने पर कड़ी पाबंदिया लगाने की चेतावनी दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 200 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,039 हो गई. राज्य में एक और मरीज की मौत के बाद, मृतकों की संख्या बढ़कर 830 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,184 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,01,989 हो गयी. प्रदेश में एक दिन में आये नए मामलों की यह संख्या 20 नवंबर के बाद सर्वाधिक है. प्रदेश में 20 नवंबर को 1221 नये मामले सामने आये थे. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को कहा कि राज्य के नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन द्वारा 15 से 31 मार्च के बीच लगाई गईं पाबंदियों को बढ़ाया नहीं जाएगा. राउत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध और दिशा-निर्देश राज्य में जारी रहेंगे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 297 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो इस साल राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,40,917 पर पहुंच गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में 45 से 59 वर्ष तक के सभी लोगों को कोरोना वायरस प्रतिरक्षण के लिए टीका लगाने का काम गुरुवार, एक अप्रैल से शुरू होगा. इसके तहत दो करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा.