भारत में कोरोना टीके की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोनावायरस रोधी टीके (Coronavirus Vaccine) की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. मंगलवार को ही 12,94,979 खुराकें दी गईं.

भारत में कोरोना टीके की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना केस
  • 16 जनवरी से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
  • मंगलवार को दी गईं 12,94,979 खुराकें
नई दिल्ली:

भारत में COVID-19 रोधी टीके (Coronavirus Vaccine) की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं. मंगलवार को ही 12,94,979 खुराकें दी गईं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की 6,24,08,333 खुराकें दी जा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.

इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 90,08,905 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 37,70,603 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,90,20,989 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है. इस आयु वर्ग के 36,899 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

'चिंता का कोई संकेत नहीं' : कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर केंद्र ने दिया जवाब

मंत्रालय ने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 वर्ष की आयु के 71,58,657 लोगों को टीके की पहली खुराक और इस श्रेणी के 4905 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. उसने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे तक 12,94,979 टीके की खुराकें दी गई हैं. यह राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने का 74वां दिन है, जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिका का लक्ष्य, पहले 100 दिनों में 200 मिलियन लोगों को डोज देंगे

शाम सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 11,77,160 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 1,17,819 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्ली के 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज : डॉ अरुण गुप्ता



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)