कोरोना वायरस के संक्रमण के बीते 24 घंटे की तस्वीर बेहद चिंताजनक, नए मरीजों की संख्या ने परेशान किया

सरकारों की लाख कोशिशों पर ऐसा लग रहा है लोगों की लापरवाही पानी फेर रही है. जिस तरह से बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने पैर पसारे हैं वह बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीते 24 घंटे की तस्वीर बेहद चिंताजनक, नए मरीजों की संख्या ने परेशान किया

खास बातें

  • कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ी
  • बीते 24 घंटें में 601 मामले
  • 12 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली:

सरकारों की लाख कोशिशों पर ऐसा लग रहा है लोगों की लापरवाही पानी फेर रही है. जिस तरह से बीते 24 घंटों में इस संक्रमण ने पैर पसारे हैं वह बेहद चौंकाने और परेशान करने वाले हैं. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में 601 का इजाफा हुआ और 12 की मौत हुई है. जो अभी तक का रिकॉर्ड है. ध्यान रहे इस बीमारी का प्रकोप जब शुरू हुआ था तो रोजाना नए केसों की संख्या 40 और 50 के बीच रहती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे रोज नए केसों की संख्या बढ़ती जा रही है और ये आंकड़े परेशान करने वाले हैं. नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी तबलीगी जमात वाले मामले के बाद से थोड़ा ज्यादा रफ्तार पकड़ रही है. आज ही वाराणसी से दो नए मरीजों की पुष्टि हुई जो तबलीगी जमात में शामिल थे. इसके अलावा 8 अन्य की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

आपको बता दें बीते 24 घंटों की संख्या को जोड़ दें तो मरीजों की कुल संख्या 2902 हो गई  और अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान 184 लोग इस बीमारी से उबर भी गए हैं. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दावा किया है कि अभी इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है और देश इसको नियंत्रित करने की स्थिति में है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी यह दावा कर रहे हैं कि भारत में अभी तक यह बीमारी कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू नहीं हुआ है.

दुनिया में

67,69,14,137मामले
62,55,69,487सक्रिय
4,44,61,565ठीक हुए
68,83,085मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. July 17, 2023 10:18 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,14,137 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,83,085 की मौत हो चुकी है. 62,55,69,487 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,49,94,921 43मामले
1,441 9सक्रिय
4,44,61,565 34ठीक हुए
5,31,915 0मौत
भारत में, 4,49,94,921 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,31,915 मौत शामिल हैं. July 14, 2023 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1,441 है और 4,44,61,565 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इस दौरान कई जगहों पर मेडिकल स्टाफ सुरक्षा किट जैसे मास्क, सेनेटाइजर की कमी का भी हवाला दे रहे हैं. यह मांग एम्स के डॉक्टरों ने भी उठाई है. वहीं एक वीडियो आज सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया है. जिसमें एक मेडिकल स्टाफ ने सुरक्षा किट मांगे जाने पर धमकी मिलने का आरोप लगाया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com