कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू सिंह ने कहा, "अग्निवीर योजना गलत है. इसे बंद किया जाना चाहिए." मंजू सिंह की बात पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "आप फिक्र मत कीजिए, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे."
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. उन्होंने अपने शौर्य का परिचय देते हुए भयावह आग की लपटों के बीच कई लोगों को बचाकर अपना अदम्य साहस दिखाया था.
दरअसल, 19 जुलाई 2023 को सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय टेंटों में आग लग गई थी. इस आग में कई लोग फंस गए थे, लेकिन रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह कई लोगों को बचाने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे. अंशुमान की शादी पांच महीने पहले ही हुई थी. उनकी मां और पत्नी ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया. अंशुमान यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे.
बता दें कि राहुल गांधी शुरू से ही अग्निवीर योजना की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह योजना सैनिकों के हितों पर कुठाराघात करने के मकसद से लाया गया है.
इस बीच राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध भी किया है. कई जगहों पर पोस्टर लगे हैं, जिसमें लोकसभा में दिए उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की गई है.
बता दें, राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 3 लाख 90 हजार मतों से परास्त किया था. ये सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है. राहुल से पहले उनकी मां सोनिया गांधी इसकी नुमाइंदगी कर रही थीं.
2019 में राहुल अमेठी से लड़े थे और भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना किया था. राहुल वायनाड से संसद पहुंचे थे. वहीं, इस बार अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को उतारा था, जिन्होंने सिटिंग एमपी को डेढ़ लाख से भी ज्यादा मतों से हराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं