विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2022

चेन्नई : भारी बारिश के बीच शादी करने मंदिर पहुंचा जोड़ा, सरकार से की ये अपील

मंदिर के बाहर के एक वीडियो में जोड़ा जलमग्न मंदिर में घुसने से पहले हाथ में छाता लिए पानी भरे सड़क पर चलते दिख रहा है. 

चेन्नई : भारी बारिश के बीच शादी करने मंदिर पहुंचा जोड़ा, सरकार से की ये अपील
चेन्नई और 22 अन्य जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे.
चेन्नई:

तमिलनाडु के चेन्नई में हो रही भारी बारिश के कारण आज कुछ शादियां डीले हो गईं. चेन्नई के अमूमन सभी हिस्सों में बारिश हुई है. उसके अतिरिक्त कुछ पड़ोसी जिलों में भी मध्यम से भारी वर्षा हुई है.  

चेन्नई के पुलियांथोप इलाके के अंजिनियर मंदिर में आज मंदिर के अंदर जलभराव के कारण पांच शादियों में देरी हुई. जोड़े, जिन्होंने महीनों पहले अपनी शादी का कार्यक्रम निर्धारित किया था, मंदिर के बाहर मौसम की स्थिति को देखते हुए लाइन में लग गए. 

मंदिर के बाहर के एक वीडियो में जोड़ा जलमग्न मंदिर में घुसने से पहले हाथ में छाता लिए पानी भरे सड़क पर चलते दिख रहा है. 

एक दूल्हे ने एएनआई को कहा, " मंदिर में जलभराव हो गया है. हम भीग गए हैं. मैं सरकार से मंदिर परिसर और अन्य सार्वजनिक जगहों को कम से कम साफ कराने के लिए कदम उठाने की अपील करता हूं."

तमिलनाडु के कई इलाकों में गुरुवार रात रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई. ये बारिश आज तेज हो गई, जिससे जलभराव हो गया और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. साथ ही चेन्नई और 22 अन्य जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे.

यह भी पढ़ें -

-- "पूरी तरह अस्वीकार्य" : राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के SC के आदेश पर कांग्रेस
-- केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जजों की नियुक्ति न करने पर जताई नाराजगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर की हवा में 'जहर', आनंद विहार में AQI 400 के पार, पराली जलाने SC की फटकार
चेन्नई : भारी बारिश के बीच शादी करने मंदिर पहुंचा जोड़ा, सरकार से की ये अपील
"सिर्फ 24 घंटे में 2 टके के नेटवर्क को खत्म..." : लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर ये क्या बोल गए पप्पू यादव
Next Article
"सिर्फ 24 घंटे में 2 टके के नेटवर्क को खत्म..." : लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर ये क्या बोल गए पप्पू यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com