- हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र में एक कुत्ते ने अपने मृत मालिक के शव के पास चार दिनों तक बिताए.
- ठंडी और भारी बर्फबारी के बावजूद कुत्ता न तो कहीं गया और न ही कुछ खाया.
- कुत्ते ने जंगली जानवरों से अपने मालिक के शव की सुरक्षा भी की.
हिमाचल प्रदेश चम्बा जिले के भरमौर से वफादारी की एक ऐसी मर्मस्पर्शी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत और जानवरों के रिश्ते को एक नई ऊंचाई दे दी है. जहां कड़ाके की ठंड में इंसान का घर से निकलना मुहाल है. वहीं, एक वफादार कुत्ते ने भारी बर्फबारी के बीच चार दिनों तक अपने मृत मालिक के शव को अकेला नहीं छोड़ा. जानकारी के अनुसार, भरमौर के भरमानी मंदिर के पास विक्षित राणा और पीयूष नाम के दो युवक लापता हो गए थे. बाद में पता चला कि भीषण ठंड में बर्फ में फंसने से उनकी मौत हो गई थी. चार दिन बाद जब बचाव दल और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया.
हिमाचल के चंबा में बर्फ से ढकी पहाड़ी पर कुत्ते की वफादारी का वीडियो वायरल हुआ था. अब हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की हेलीकॉप्टर सेवा ने चंबा जिले के भरमौर उपमंडल के होली क्षेत्र में बर्फ से ढकी पहाड़ियों से दो शवों को निकाला. इसका वीडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Himachal Pradesh | The State Disaster Response Force Heli service evacuated two bodies in snow-covered hills in the Holi area of the Bharmour subdivision in the Chamba district.
— ANI (@ANI) January 27, 2026
(Source: SDRF) pic.twitter.com/bD4RyZmZIc
एक युवक का शव बर्फ की मोटी परतों के नीचे दबा हुआ था, लेकिन उसका पालतू कुत्ता वहीं जम कर बैठा था. इन चार दिनों में न तो उस बेजुबान ने कुछ खाया और न ही अपनी जगह छोड़ी. उसने न केवल बर्फीले तूफान का सामना किया, बल्कि जंगली जानवरों से भी अपने मालिक के शरीर की रक्षा की.
हिमाचल प्रदेश चंबा जिले के भरमौर में भारी बर्फबारी में भी नहीं छोड़ा साथ, 4 दिन तक भूखा-प्यासा मालिक के शव पर पहरा देता रहा ‘बेजुबान'
— NDTV India (@ndtvindia) January 26, 2026
जानकारी के अनुसार, भरमौर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में भरमाणी माता मंदिर के पास एक युवक की बर्फबारी और ठंड की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी. 4… pic.twitter.com/oQKXBAJ242
रेस्क्यू टीम भी रह गई दंग
जब रेस्क्यू टीम शव को उठाने के लिए आगे बढ़ी, तो शुरुआत में कुत्ता काफी आक्रामक हो गया. उसे लगा कि शायद कोई उसके मालिक को नुकसान पहुंचाने आया है. काफी मशक्कत और पुचकारने के बाद जब उसे अहसास हुआ कि ये लोग मदद के लिए आए हैं, तब जाकर वह वहां से हटा.
सुभाष महाजन की रिपोर्ट
शिवपुरी के 'मोती' की वफादारी देख याद आया जापान का हाचिको, मौत के बाद भी करता रहा मालिक का इंतजार
Shivpuri Dog Loyalty Video: मालिक की लाश के पीछे 4 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता, Police भी हुई हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं