विज्ञापन

बर्फ में भी नहीं पिघली वफादारी, 4 दिन तक मालिक के शव के पास रहा 'बेजुबान', वीडियो देख रेस्क्यू वाले भी रो पड़े

व्यक्ति का शव बर्फ से ढका हुआ था. लेकिन उसका पालतू कुत्ता वहीं जम कर बैठा था. इन चार दिनों में न तो उस बेजुबान ने कुछ खाया और न ही अपनी जगह छोड़ी. उसने न केवल बर्फीले तूफान का सामना किया, बल्कि जंगली जानवरों से भी अपने मालिक के शरीर की रक्षा की.

बर्फ में भी नहीं पिघली वफादारी, 4 दिन तक मालिक के शव के पास रहा 'बेजुबान', वीडियो देख रेस्क्यू वाले भी रो पड़े
  • हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र में एक कुत्ते ने अपने मृत मालिक के शव के पास चार दिनों तक बिताए.
  • ठंडी और भारी बर्फबारी के बावजूद कुत्ता न तो कहीं गया और न ही कुछ खाया.
  • कुत्ते ने जंगली जानवरों से अपने मालिक के शव की सुरक्षा भी की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चम्बा:

हिमाचल प्रदेश चम्बा जिले के भरमौर से वफादारी की एक ऐसी मर्मस्पर्शी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत और जानवरों के रिश्ते को एक नई ऊंचाई दे दी है. जहां कड़ाके की ठंड में इंसान का घर से निकलना मुहाल है. वहीं, एक वफादार कुत्ते ने भारी बर्फबारी के बीच चार दिनों तक अपने मृत मालिक के शव को अकेला नहीं छोड़ा.

जानकारी के अनुसार, भरमौर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की बर्फबारी और ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जब चार दिनों बाद बचाव दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर सबकी आंखें नम हो गईं. व्यक्ति का शव बर्फ से ढका हुआ था. लेकिन उसका पालतू कुत्ता वहीं जम कर बैठा था. इन चार दिनों में न तो उस बेजुबान ने कुछ खाया और न ही अपनी जगह छोड़ी. उसने न केवल बर्फीले तूफान का सामना किया, बल्कि जंगली जानवरों से भी अपने मालिक के शरीर की रक्षा की.

रेस्क्यू टीम भी रह गई दंग

जब रेस्क्यू टीम शव को उठाने के लिए आगे बढ़ी, तो शुरुआत में कुत्ता काफी आक्रामक हो गया. उसे लगा कि शायद कोई उसके मालिक को नुकसान पहुंचाने आया है. काफी मशक्कत और पुचकारने के बाद जब उसे अहसास हुआ कि ये लोग मदद के लिए आए हैं, तब जाकर वह वहां से हटा.

 सुभाष महाजन की रिपोर्ट

शिवपुरी के 'मोती' की वफादारी देख याद आया जापान का हाचिको, मौत के बाद भी करता रहा मालिक का इंतजार

Shivpuri Dog Loyalty Video: मालिक की लाश के पीछे 4 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता, Police भी हुई हैरान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com