विज्ञापन

दिल्ली में लगे हैं कितने CCTV कैमरे? विधानसभा में उठा मुद्दा तो मंत्री ने दिया ये जवाब

दिल्ली सरकार ने पहले हर विधानसभा में 4000 सीसीटीवी कैमरों का प्रस्ताव पास किया था, जिसके तहत कुल 2 लाख 80 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे. हालांकि, अभी तक 2.64 लाख कैमरे ही लग पाए हैं. 2

दिल्ली में लगे हैं कितने CCTV कैमरे? विधानसभा में उठा मुद्दा तो मंत्री ने दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने विधानसभा में सीसीटीवी कैमरों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. 'आप' विधायक मुकेश अहलावत के सवालों का जवाब देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में साल 2013 से 2025 के बीच 2 लाख 64 हजार 613 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

दिल्ली सरकार ने पहले हर विधानसभा में 4000 सीसीटीवी कैमरों का प्रस्ताव पास किया था, जिसके तहत कुल 2 लाख 80 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे. हालांकि, अभी तक 2.64 लाख कैमरे ही लग पाए हैं. 2.64 लाख सीसीटीवी कैमरों में से 31 हजार कैमरे खराब है, सिर्फ 2.32 लाख कैमरे अभी चल रहे है. विधानसभा वार सबसे ज्यादा खराब 1107 कैमरे घोंडा में है.

कहां खराब हैं कैमरे

  • किराड़ी में 1034 खराब कैमरे
  • सुल्तानपुर माजरा में 885 खराब कैमरे
  • मुस्तफाबाद में 778 खराब कैमरे
  • आरके पुरम में 777 खराब कैमरे

अगर बात करे कि सबसे ज्यादा सीसीटीवी किस विधानसभा में लगे है तो वो है नई दिल्ली विधानसभा. यहां 4694 सीसीटीवी कैमरे लगे है. उसके बाद सीमापुरी में 4296 कैमरे और करोलबाग में 4225 कैमरे लगे है. सबसे कम सीटीवी कैमरे विश्वास नगर विधानसभा में लगे हैं. यहां मात्र 981 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. गांधी नगर में 1683 सीसीटीवी कैमरे लगे, रोहिणी में 2421 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

सबसे कम सीसीटीवी कैमरे वाले तीनों विधानसभा क्षेत्र वे हैं जहां आम आदमी पार्टी पिछले चुनावों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी. हालांकि, सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह भारत सरकार के सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां अतिरिक्त कैमरे लगाने का काम कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: