विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2020

सीबीएसई ने स्कूलों को भेजा सर्कुलर, कल 9 मिनिट तक दीये जलाने के निर्देश

Coronavirus: सीबीएसई ने सर्कुलर में कहा गया है कि इस बात को सुनिश्चित करना है कि कहीं भी भीड़ ना हो, कॉलोनी या रोड पर

सीबीएसई ने स्कूलों को भेजा सर्कुलर, कल 9 मिनिट तक दीये जलाने के निर्देश
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को सर्कुलर भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए घर का लाइट ऑफ करके दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की लाइट जलाएं. इस बात को सुनिश्चित करना है कि कहीं भी भीड़ ना हो, कॉलोनी या रोड पर. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को 9 बजे रात में 9 मिनिट तक उक्त काम करने की अपनी की है. 

सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कोरोना से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप की जानकारी भी दी गई है. कहा गया है कि आयुष मिनिस्ट्री ने बच्चों के लिए एक प्रोटोकॉल बनाया है जिससे वे अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं.

कहा गया है कि टीचर और प्रिंसिपल को तय करना है कि यह जानकारी सारे बच्चों तक पहुंचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: