विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

अवैध वन्यजीव सामग्री रखने के मामले में CBI ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

यह आरोप लगाया गया था कि अंतर्राज्यीय गिरोह का एक नेटवर्क वन्यजीव सामग्री की अवैध तस्करी में शामिल है

अवैध वन्यजीव सामग्री रखने के मामले में CBI ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
CBI ने अवैध वन्यजीव सामग्री रखने के मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)ने अवैध वन्यजीव सामग्री रखने के मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीबीआई ने तीनों आरोपियों और दूसरे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह आरोप लगाया गया था कि अंतर्राज्यीय गिरोह का एक नेटवर्क वन्यजीव सामग्री की अवैध तस्करी में शामिल है. सीबीआई ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली में छापेमारी की और आरोपियों के पास से तेंदुए और बाघ के 19 पंजे बरामद किए.

गिरफ्तार आरोपियों में जयपुर का रहने वाला पिंटर पटेल, दिल्ली का परमजीत सिंह और जयपुर का अशोक पारेख है. जयपुर में कुछ स्थानों पर आगे की छापेमारी में बाघ और तेंदुए के 7 पंजे बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया और सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. 

* जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे : वरुण गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
* MP के धार में पुल की रेलिंग तोड़ नर्मदा नदी में गिरी रोडवेज़ बस, 13 की मौत
* 'सदन में गहन चिंतन, गहन चर्चा हो' : संसद के मॉनसून सत्र से पहले PM नरेंद्र मोदी की अपील

केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी, सिंगापुर जाने की अनुमति में देरी पर जाहिर की नाराज़गी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com