Click to Expand & Play

नई दिल्ली: आज से संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू हो रहा है, जो 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सदन में गहन चिंतन और चर्चा पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों में सदस्यों के बीच संवाद होने चाहिए. पीएम ने कहा कि नीतियों और निर्णय में गहन चिंतन हो, सबका प्रयास हो. उन्होंने कहा कि सबके प्रयास से ही उत्तम निर्णय होता है.