विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 27, 2023

"कार, पैसे सब छीन लिए...": सूडान से वापस आई दिव्या खो चुकी थी स्वदेश लौटने की उम्मीद

‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत हिंसाग्रस्त सूडान से निकाले गये नौ तमिलों के पहले समूह में शामिल दिव्या ने कहा कि सूडान की वह छवि जो उन्होंने उस देश में अपने जीवन के आठ वर्षों के दौरान बनाई थी, वह पिछले 15 दिनों में तेजी से खराब हुई है.

Read Time: 3 mins
"कार, पैसे सब छीन लिए...": सूडान से वापस आई दिव्या खो चुकी थी स्वदेश लौटने की उम्मीद

सूडान से वापस आई दिव्या राजशेखरन का कहना है कि सूडान में संघर्ष के दौरान उनका सारा पैसा और कीमती सामान छीन लिया गया और वह अफ्रीकी देश से वापस लौटने की सभी उम्मीदें खो चुकी थीं. राष्ट्रीय राजधानी से यहां पहुंची दिव्या ने बृहस्पतिवार को हवाई अड्डे पर कहा, ‘‘अब मेरे पास केवल एक जोड़ी कपड़े और पासपोर्ट ही है.''

‘ऑपरेशन कावेरी' के तहत हिंसाग्रस्त सूडान से निकाले गये नौ तमिलों के पहले समूह में शामिल दिव्या ने कहा कि सूडान की वह छवि जो उन्होंने उस देश में अपने जीवन के आठ वर्षों के दौरान बनाई थी, वह पिछले 15 दिनों में तेजी से खराब हुई है. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘‘हमने सोचा था कि हिंसा दो-चार दिनों में खत्म हो जायेगी, लेकिन तीसरे दिन से हमारी समस्याएं और बढ़ गईं.''

उन्होंने कहा कि उनका घर अर्द्धसैनिक प्रमुख के कार्यालय के निकट स्थित था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी कार, डॉलर और अन्य कीमती सामान छीन लिया गया और संघर्ष के आठवें दिन हम खानाबदोश बन गये.''

दिव्या ने कहा कि सौभाग्य से, भारतीय दूतावास ने उनसे और इसी तरह की परिस्थितियों में रहने वाले अन्य भारतीयों से संपर्क किया और उन्हें नई दिल्ली ले आए. इनमें से चार लोग मदुरै से थे, जो अपने गृहनगर के लिए रवाना हो गये और चेन्नई और वेल्लोर के पांच नागरिक दिल्ली से यहां पहुंचे. यहां मदिपक्कम की रहने वाली दिव्या ने कहा, ‘‘अब मुझे नये सिरे से अपने जीवन की शुरुआत करनी है. मुझे सूडान लौटने की कोई उम्मीद नहीं है.'' उन्होंने उनकी मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को धन्यवाद दिया. 

ये भी पढ़ें:- 
सूडान से अब तक 1100 भारतीय हुए रेस्क्यू, मदद के लिए आगे आए राज्य: 10 बड़े अपडेट
ऑपरेशन कावेरी: सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था पहुंचा दिल्ली

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Noida Road Accident: मां के सामने ही छोटी बच्ची को कार ने कुचला, वीडियो वायरल
"कार, पैसे सब छीन लिए...": सूडान से वापस आई दिव्या खो चुकी थी स्वदेश लौटने की उम्मीद
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Next Article
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;