South Sudan War Crimes: सोचिए, एक ऐसी दुनिया जहां 'वेतन' के बदले किसी औरत की इज्जत दी जाती हो. जहां मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया जाता हो और दिव्यांग लोगों को सजा सिर्फ इसलिए मिलती है, क्योंकि वो बोल नहीं सकते. ये कोई फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि अफ्रीकी देश साउथ सूडान की सच्चाई है. एक ऐसा देश जो आज भी अपने ही जख्मों से खून भरे आंसू रो रहा है. सालों पुराना ये मामला आज भी लोगों के दिलों में फांस की तरह चुभ रहा है.
ये भी पढ़ें:- हमारे साथ हो रही ज्यादती..पाकिस्तानी बंदे का छलका दर्द, बताया-सऊदी अरब में मुस्लिम और हिंदुओं में क्या है फर्क?
जब 'सैलरी' बन गई औरतें (Al Jazeera South Sudan report)
Al Jazeera और The Guardian की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सूडान की सेना और सरकार समर्थित लड़ाकों को वेतन की जगह महिलाओं से रेप की 'अनुमति' दी गई. संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट बताती है कि सरकारी सैनिकों को सैलरी के तौर पर महिलाओं से बलात्कार करने की खुली छूट थी. यह सब 2013 में शुरू हुए गृह युद्ध के दौरान हुआ, जब सत्ता की लड़ाई ने देश को इंसानियत से कोसों दूर कर दिया. एक महिला ने UN की टीम को बताया कि, उसे पांच सैनिकों ने उसके बच्चों के सामने सड़क किनारे नग्न करके रेप किया, फिर झाड़ियों में ले जाकर दोबारा रेप किया गया और जब वो लौटी, उसके बच्चे गायब थे.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में है दुनिया का सबसे सस्ता होटल, सिर्फ 20 रुपये किराया, मेहमाननवाज़ी ऐसी जो सोची ना होगी
बच्चों को जलाना, दिव्यांगों को मारना (South Sudan UN report)
रिपोर्ट में बताया गया कि सरकारी सैनिकों ने बच्चों और दिव्यांग लोगों को जिंदा जलाया, लोगों को कंटेनरों में बंद कर दम घोंटकर मारा गया, पेड़ों पर लटकाया गया और टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया. UN के मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने इसे 'दुनिया के सबसे भयानक मानवाधिकार उल्लंघनों में से एक' बताया था.
ये भी पढ़ें:- हाथ में पाक का झंडा लेकर खड़े थे पाकिस्तानी,तभी रशियन जवान ने लगा दिया 'जय श्री राम' का नारा,भीड़ का रिएक्शन..
आज की स्थिति क्या है? (South Sudan human rights)
2025 में भी हालात बहुत बेहतर नहीं हैं. गृह युद्ध थमा जरूर है, लेकिन रेप, भूख और हिंसा की घटनाएं अब भी जारी हैं. Amnesty International और UNHCR की हालिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि, लाखों लोग अब भी रिफ्यूजी कैंपों में हैं, जहां औरतें और बच्चे असुरक्षित हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति बेहद खराब है. साउथ सूडान आज भी दुनिया के सबसे 'कम विकसित' और 'संघर्षग्रस्त' देशों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें:- ट्रेन है या खंडहर! सीटें टूटी, दीवारों में छेद,फर्श पर कचरा..ये है पाकिस्तान रेलवे की हालत,देख लोगों ने ली मौज
आखिर इंसानियत कब जीतेगी? (UN Human Rights Report 2025)
सवाल यही है कि, क्या कोई देश तब तक आजाद कहलाएगा जब तक उसकी औरतें सुरक्षित नहीं हैं? साउथ सूडान की ये कहानी बताती है कि युद्ध सिर्फ सीमाएं नहीं तोड़ता, इंसानियत की नींव भी हिला देता है.
ये भी पढ़ें:- भारत मेरा दिल है...रूसी महिला ने की भारतीय सेना की जमकर तारीफ, बोलीं- मैं कभी भारत छोड़कर नहीं जाऊंगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं