विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2022

"हर कदम पर साथ खड़ा हूं.." : प्रदर्शन कर रहे सैन्‍य अभ्‍यर्थियों के पक्ष में वरुण गांधी का ट्वीट

वरुण गांधी ने ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अग्निपथ योजना से युवाओं में और अधिक असंतोष पनपेगा.

वरुण गांधी का मानना है, अग्निपथ योजना से युवाओं में और अधिक असंतोष पनपेगा

नई दिल्‍ली:

Protest against Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ स्‍कीम के विरोध में पूरेदेश मे प्रदर्शन हो रहे हैं. बिहार और उत्‍तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर उग्र प्रदर्शन हुए हैं. जहां बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के कोचों को आग के हवाले कर दिया और रास्‍ता जाम किया. बीजेपी के कार्यालय पर तोड़फोड़ करने के अलावा गुस्‍साए युवाओं ने राज्‍य के कुछ बीजेपी नेताओं के घर पर भी हमला किया है. यूपी में भी नेशनल हाईवे को जाम करने के अलावा आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने यमुना एक्‍सप्रेसवे पर एक बस को पलट दिया. देशभर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच, बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi)केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैन्‍य अभ्‍यर्थियों के पक्ष में खुलकर सामने आए हैं. पिछले कुछ समय से बीजेपी नेतृत्‍व से नाखुश चल रहे वरुण ने शुक्रवार के एक ट्वीट करके सैन्य अभ्यर्थियों को इस संघर्ष में हर कदम पर साथ रहने का भरोसा दिया.

वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, "सैन्य अभ्यर्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं. आप सभी से निवेदन है कि धैर्य से काम लें और ‘लोकतांत्रिक मर्यादा' बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं. ‘सुरक्षित भविष्य' हर युवा का अधिकार है! न्याय होगा."

गौरतलब है कि वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि अग्निपथ योजना से युवाओं में और अधिक असंतोष पनपेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में वरुण ने मांग की कि सरकार इस योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने लाए और अपना पक्ष साफ करे. गांधी ने कहा कि देश भर के युवाओं ने इस योजना के प्रावधानों को लेकर उनसे कई सारी शंकाएं और संशय साझा किए हैं. वरुण ने सवालिया लहजे में कहा कि जब सेना में 15 साल की नियमित नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को उद्योग जगत नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते तो ऐसे में सिर्फ चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा?

* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन को लगाई आग, पुलिस ने धक्‍का देकर अन्‍य कोचों को किया अलग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com