
Farmers Protest: कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में मंगलवार के राष्ट्रव्यापी बंद (Bharat Bandh) के मद्देनजर हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक की स्थिति के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की हैं. हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक, सिविल और पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खास ऐहतियात बरती जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ग्रुप धरने पर बैठ सकते हैं और हरियाणा में विभिन्न सड़कों और हाईवे को ब्लॉक कर सकते हैं. नुह और नारनौल को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिले छोटे या बड़े रोड जाम से प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को कल हरियाणा में टोल प्लाजा पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए खास निर्देश दिए गए हैं.
अधिकारियों के अनुसार, मुख्य नेशनल हाईवे दिल्ली-अंबाला (NH-44), दिल्ली-हिसार (NH-9), दिल्ली-पलवल (NH-19) और दिल्ली से रेवाड़ी (NH-48) पर 12 से 3 बजे तक ट्रैफिक बाधित हो सकता है. उन्होंने कहा, राज्य के लोगों को इस बारे में पहले से जानकारी दी जा रही है ताकि वे किसी भी असुविध से बचते हुए, एडवाइजरी के अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकें. दिल्ली पुलिस ने भी कहा है कि भारत बंद के दौरान मंगलवार को लोगों के सुगम यातायात के लिए सभी इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने वाहनों और राहगीरों के सुगम आवागमन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ ईश सिंघल ने कहा, ' जो भी यातायात को बाधित करने की कोशिश करेगा, आम जनजीवन और दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा.' किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के जरिये विभिन्न रूट्स और बंद-चालू रहने वाले रोड्स के बारे में जानकारी दी है.
किसान आंदोलन पर PM मोदी - पिछली सदी में उपयोगी रहे कानून अगली शताब्दी के लिए ‘बोझ'
दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद: सिंघु, औचंडी, पियाओ मनियारी, टिकरी और झरोडा बॉर्डर बंद है. नेशनल हाईवे-44 भी दोनों छोरों से बंद रहेगी. इस रूट से यात्रा करने वालों को वैकल्पिक रूट व्हाया लामपुर, सफीदाबाद और सबोली बॉर्डर से सफर करने की सलाह दी गई है. मुबारका और जीटीके रोड से भी ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है.नोएडा की ओर यात्रा करने वालों को DND से जाने की सलाह दी गई है क्योंकि नोएडा को लिंक करने वाले चिल्ला बॉर्डर ट्रैफिक के लिए बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है, 'गौतम बुद्ध नगर के पास किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला बॉर्डर दिल्ली से नोएडा के ट्रैफिक के लिए बंद रहेगी. लोगों को ऐसे में डीएनडी के इस्तेमाल की दी गई है.'
किसान आंदोलन से मुश्किल में दिल्ली!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं