विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

विधानसभा उपचुनाव: 7 राज्यों की 13 सीटों पर डाले जा रहे वोट, जानें क्या हैं समीकरण

बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की इन सीटों पर हो रहे इस चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विधानसभा उपचुनाव: 7 राज्यों की 13 सीटों पर डाले जा रहे वोट, जानें क्या हैं समीकरण
नई दिल्ली:

18 वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद अब विधानसभा उपचुनावों की बारी है. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं. ये सीटें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश की हैं. सबसे अधिक बंगाल की 4 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें उत्तराखंड की 2 सीटें और बिहार, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और पंजाब की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है.

बिहार की रूपौली, बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण,  बागड़ा और मनीकतला सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (सुरक्षित), उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर पंजाब की जालंधर वेस्ट (सुरक्षित)  और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ पर भी वोटिंग हो रही है.

बिहार की रूपौली सीट पर पूरे देश की नजर
बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली सीट पर भी वोटिंग जारी है. इस सीट पर जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीमा भारती ने जदयू और विधायकी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया था. बाद में वो पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी. हालांकि इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीमा भारती लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी.  

विधानसभा उप चुनाव में बदले हुए समीकरण के बीच बीमा भारती को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का भी साथ मिल रहा है. राजद नेताओं की तरफ से भी इस सीट पर काफी प्रचार किया गया है. जदयू की तरफ से इस सीट पर कलाधर प्रसाद मंडल चुनावी मैदान में हैं. 
Latest and Breaking News on NDTV

बंगाल की 4 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
लोकसभा चुनाव के बाद हो रहे इस चुनाव में बंगाल की चार सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. रायगंज, राणाघाट दक्षिण,  बागड़ा और मनीकतला सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव में 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय होगा.उत्तर 24 परगना जिले की बगदाह, नादिया की रानाघाट दक्षिण, उत्तर दिनाजपुर की रायगंज और कोलकाता की मानिकतला विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक साधन पांडे के निधन के बाद मानिकतला सीट खाली हो गई थी.  वहीं, भाजपा विधायकों कृष्ण कल्याणी, विश्वजीत दास और मुकुट मणि अधिकारी के इस्तीफे के बाद रायगंज, बगदाह और राणाघाट-दक्षिण में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इन तीनों ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

कल्याणी और अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस ने रायगंज और रानाघाट-दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया है.  वहीं मानिकतला में सत्तारूढ़ पार्टी ने दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ती पांडे को मैदान में उतारा है.  रायगंज, राणाघाट-दक्षिण और मानिकतला में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. बगदाह में चार दावेदारों के बीच तगड़ी लड़ाई है. यहां तृणमूल कांग्रेस, भाजपा के अलावा कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट का क्या है समीकरण? 
राज्य के एक विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में आज वोटिंग हो रही है. यह सीट छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह सीट कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के पाला बदलने के कारण खाली हुई है. बीजेपी की तरफ से कमलेश शाह उम्मीदवार हैं वहीं कांग्रेस ने धीरेन शाह को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट अनुसूचित जातियों के लिए सुरक्षित है. 

हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है यह चुनाव
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. ये चुनाव देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे हैं. ये तीन सीट तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं, जिन्होंने फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे. होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और केएल ठाकुर (नालागढ़) ने 22 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे तीन जून को स्वीकार किये थे. चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि उपचुनाव के लिए 315 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तराखंड की दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उप चुनाव हो रहा है,. प्रदेश के हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के कारण चुनाव हो रहा है वहीं मंगलौर सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की अक्‍टूबर में निधन होने के कारण उपचुनाव हो रहा है. दोनों ही सीटों पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भगवंत मान की अग्निपरीक्षा
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.  जालंधर पश्चिम एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. यहां ‘आप', कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवारों के बीच बहुकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

जालंधर पश्चिम सीट शीतल अंगुरल के ‘आप' विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. यहां बुधवार को होने वाले उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.  वोटों की गिनती 13 जुलाई को की जाएगी. पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप' ने मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है, जो पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं.  भगत पिछले साल भाजपा छोड़ ‘आप' में शामिल हो गए थे. 
Latest and Breaking News on NDTV

तमिलनाडु की विक्रवांडी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
तमिलनाडु में विक्रवांडी सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. यह सीट द्रमुक विधायक एन पुगाझेंधी के निधन के बाद रिक्त हुई थी। उनका छह अप्रैल को बीमारी के कारण निधन हो गया था. पार्टी ने अन्नियुर शिवा को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है, लेकिन उपचुनाव में कुल 29 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com