विज्ञापन

Assam Election Results: असम की 14 लोकसभा सीटें, रुझानों में 8 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस आगे

2019 लोकसभा चुनाव की करें तो असम (Assam Election Result) में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. बीजेपी ने 14 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं. AIUDF और निर्दलीय को 1-1 सीट मिली थी.

Assam Election Results: असम की 14 लोकसभा सीटें, रुझानों में 8 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस आगे
Assam Election Result: असम में कौन मारेगा बाजी.
नई दिल्ली:

असम की 14 लोकसभा सीटों (Assam Loksabha Election Result) पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. कौन मारेगा बाजी? ये देखना होगा. बीजेपी 89लोकसभा और विपक्षी कांग्रेस तीन लोकसभा सीट पर आगे हैं. टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, काजीरंगा में राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा, तेजपुर में विधायक रंजीत दत्ता, लखीमपुर में मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ, गुवाहाटी में बिजुली कलिता मेधी और दीफू में अमर सिंह तिसो समेत भाजपा उम्मीदवार रुझानों में आगे हैं. 

ये भी पढ़ें-Lok Saba Election Results 2024 Live Updates: अखिलेश, थरूर आगे.. BJP गठबंधन-53, कांग्रेस गठबंधन- 42 जानें कौन आगे, कौन पीछे

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election Results LIVE: मोदी 3.0 या चमकेगा I.N.D.I.A...? पोस्टल बैलेट के रुझानों में NDA को बढ़त

कौन आगे?

दोपहर 1.30 बजे तक असम में बीजेपी 9 सीटों पर आगे है, तो वहीं कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.

असम में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस 4 और UPPL और AGP 1-1 सीटों पर आगे

असम में कौन मारेगा बाजी?

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई से 2,500 से अधिक मतों से आगे हैं. कांग्रेस उम्मीदवारों में जोरहाट से गौरव गोगोई, नागांव के मौजूदा पार्टी सांसद प्रोद्युत बोरदोलोई, धुबरी में विधायक रकीबुल हुसैन और करीमगंज में हाफिज रशीद अहमद चौधरी आगे हैं. 

AIUDF के बदरुद्दीन अजमल की किस्मत दांव पर

पीछे चल रहे प्रमुख उम्मीदवारों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) अध्यक्ष और धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल तथा जोरहाट से बीजेपी के निवर्तमान सांसद तपन गोगोई शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मतों की गिनती शुरू हुई. 

2019 में असम में बीजेपी को मिली जीत

बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो असम में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. बीजेपी ने 14 में से 9 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं. जबकि 1 सीट AIUDF और 1 सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी. शनिवार को आए एग्जिट पोल में असम में बीजेपी को 14 में से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com