Apple ने 13 सितंबर को iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. भारत में शुक्रवार (22 सितंबर) से आईफोन 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई. एपल के आईफोन 15 सीरीज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज देखा जा रहा है. यही वजह है कि मुंबई और दिल्ली के Apple Store पर कस्टमर की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. Apple के iphone 15 की दीवानगी कुछ ऐसी है कि एक शख्स इसे खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई के एपल स्टोर पहुंच गया. यही नहीं, अपनी बारी के लिए ये शख्स एक या दो घंटे नहीं, बल्कि 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शख्स मुंबई के एपल स्टोर पर iphone15 Pro Max लेने पहुंचा था. शख्स ने कहा, "मैं बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के एपल स्टोर से मेड इन इंडिया का पहला आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया हूं." शख्स आईफोन 15 खरीदने के लिए फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था.
#WATCH | A customer outside the Apple store at Mumbai's BKC says, "I have been here since 3 p.m. yesterday. I waited in the queue for 17 hours to get the first iPhone at India's first Apple store. I have come from Ahmedabad..."
— ANI (@ANI) September 22, 2023
Another customer, Vivek from Bengaluru says, "...I… https://t.co/0deAz5JkCH pic.twitter.com/YE6m5cufC2
ANI से बातचीत में शख्स ने कहा, "BKC के एपल स्टोर पर मैं गुरुवार दोपहर 3 बजे से हूं. यानी मैं पूरे 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा. मैंने Apple Watch Ultra 2 और नए Apple AirPods के साथ व्हाइट टाइटेनियम में एक iphone15 Pro Max बुक किया है. ये ब्रांड सबसे बेस्ट है."
Apple ने iPhone 15 सीरीज में ISRO का बनाया GPS, जानें क्या होगा फायदा?
आपको जानकर हैरानी होगी कि Made in India होने के बावजूद भारत में इनकी कीमत अमेरिका और दुबई की तुलना में सबसे ज्यादा है. प्रो-वेरिएंट में प्राइस का फर्क और बढ़ जाता है.
iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
-डिस्प्ले 6.10 इंच
-प्रोसेसर एपल A16 बायोनिक
-फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल
-रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल
-रैम 8 जीबी
-स्टोरेज 128 जीबी
-ओएस आईओएस 17
-रिज़ॉल्यूशन 1179x2556 पिक्सल
कितनी होगी कीमत?
अमेरिका में iPhone 15 की कीमत 799 डॉलर और iPhone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत 999 डॉलर और iPhone 15 Pro max की कीमत 1199 डॉलर रखी गई है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 79, 999 रुपये रखी गई है. ये कीमत आईफोन 15 सीरीज के बेस 128 जीबी मॉडल की है.
Apple iPhone 15 सीरीज लॉन्च: म्यूट बटन गायब, पहली बार होगा USB Type-C पोर्ट, जानें- कितनी होगी कीमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं