विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2020

कोरोना महामारी के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन ने जनहित याचिका दायर की, कहा- अमरनाथ यात्रा की इजाजत दी तो बीमारी फैलने की आशंका

कोरोना महामारी के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
अमरनाथ यात्रा की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

कोविड -19 महामारी के कारण इस साल की अमरनाथ यात्रा को रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर संगठन ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल में लगभग 10 लाख भक्त दर्शन करते हैं और अगर इसे इजाजत दी जाती है, तो बीमारी फैलने की आशंका है. 

याचिकाकर्ता ने कहा है कि हालांकि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने अभी तक वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन कुछ संगठनों को भोजन स्टाल लगाने के लिए कहा गया है. इससे याचिकाकर्ता को यह अनुमान लगा है कि यात्रा की जल्द ही अनुमति दी जा सकती है.  इसलिए सुप्रीम कोर्ट में यात्रा को रोकने के लिए याचिका दाखिल की गई है.

याचिका में मांग की गई है कि यात्रा पर रोक लगाने के साथ ही सरकार इंटरनेट और टीवी चैनलों के ज़रिए अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के लाईव दर्शन का इंतजाम कराए. ताकि कोरोना काल में संकटग्रस्त दुखी करोड़ों जनता अपने भगवान के दर्शन कर सके. लंगर आर्गेनाइजेशन ने याचिका में कहा है कि यात्रा पर रोक लगाना श्रद्धालुओं के हित में भी है. 

याचिका में सलाह दी गई है कि मौजूदा हालात को देखते हुए न तो श्रद्धालुओं के लिए और न ही प्रशासन के लिए यात्रा करवाना सही है. इसमें पुलिस, सुरक्षाबल, श्रमिकों, घोड़े वालों, सामान ढोने वालों और दुकानदारों का एक जगह इकट्ठा होना नि:संदेह कोविड के खतरे के मद्देनजर सही नहीं होगा. इसीलिए यात्रा इस बार आयोजित ही नहीं होनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
MVA में दरार की आहट? कांग्रेस नेताओं से क्यों खफा उद्धव 'सेना'; कहां फंस गया सीटों का बंटवारा
कोरोना महामारी के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
जब पेजर उड़ा देते हैं, तो EVM हैक कैसे नहीं हो सकते हैं... जानिए चुनाव आयोग ने दिया क्या जवाब 
Next Article
जब पेजर उड़ा देते हैं, तो EVM हैक कैसे नहीं हो सकते हैं... जानिए चुनाव आयोग ने दिया क्या जवाब 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com