महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार के निधन के बाद आज उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. NCP की शुक्रवार को हुई आपात बैठक में सुनेत्रा पवार को डिप्टी CM पद की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव दिया गया. पार्टी नेताओं की सलाह पर सुनेत्रा ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इस शपथ ग्रहण के लिए सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं, जहां पर आज शाम को उन्हें शपथ दिलाई जाएगी.
इधर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज से 4 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ की शक्ल में उठे नए बवंडर के कारण मौसम फिर करवट लेने वाला है. पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब बारिश दिल्ली और आसपास के राज्यों में दस्तक देगी. दिल्ली में तो 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Breaking News Live Updates:
परिवार को अंधेरे में रखा गया... सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने के फैसले पर शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की हालिया राजनीतिक हलचल के बीच पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कई अहम मुद्दों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. सुनेत्रा पवार के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर शरद पवार का जवाब और भी स्पष्ट था. उन्होंने कहा, “यह निर्णय NCP का था. पवार परिवार को इस पर भरोसे में नहीं लिया गया.” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें प्रक्रिया से बाहर रखा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता.”
सवालों का सिलसिला यहीं नहीं रुका. जब पूछा गया कि इस पूरे फैसले में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई, तो पवार ने सवाल को ही सवाल से टालते हुए कहा, "आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?" यहां पढ़ें पूरी खबर
गौरव गोगोई ने पीएम मोदी से जुबीन गर्ग को मरणोपरांत भारत रत्न देने की अपील की
असम कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिवंगत गायक-संगीतकार जुबीन गर्ग को मरणोपरांत भारत रत्न देने की अपील की है. गर्ग को असम और नॉर्थ-ईस्ट के सबसे प्रभावशाली सांस्कृतिक हस्तियों में से एक माना जाता है. शुक्रवार को लिखे एक पत्र में, गोगोई ने कहा कि गर्ग की असमय और दुखद मौत ने असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र को गहरे दुख में डुबो दिया है, जिससे एक ऐसा सांस्कृतिक खालीपन आ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा.
उन्होंने दिवंगत कलाकार को एक महान हस्ती बताया, जिनका रचनात्मक प्रभाव क्षेत्रीय सीमाओं से परे था और पूरे देश और उससे बाहर भी गूंजा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने विभिन्न संस्थागत मंचों के माध्यम से जुबीन गर्ग को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की लगातार वकालत की है.
प्रधानमंत्री मोदी और वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के बीच फोन पर बातचीत
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेनेजुएला गणराज्य की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज गोमेज का फोन आया. दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की.
फोन पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज से बात हुई. हम सभी क्षेत्रों में अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत और विस्तारित करने पर सहमत हुए, और आने वाले वर्षों में भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साझा दृष्टिकोण का पालन करने लगे."
आज से 4 दिन झमाझम बारिश, दिल्ली NCR में फिर लौटेगी बारिश
Rain Alert Today: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज से 4 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ की शक्ल में उठे नए बवंडर के कारण मौसम फिर करवट लेने वाला है. पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मौका है, जब बारिश दिल्ली और आसपास के राज्यों में दस्तक देगी. दिल्ली में तो 2 दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर