विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

पाकिस्तान के जनरल मुनीर को अमेरिका के इनवाइट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने 

अमेरिका ने जैसे ही इस बात को खारिज किया कि उसने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ को आमंत्रित किया, बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए है.

पाकिस्तान के जनरल मुनीर को अमेरिका के इनवाइट पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने 

पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के अमेरिका इनवाइट पर पिछले कुछ समय से घमासान मचा हुआ है. भारतीय  जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस अब इस पूरे मसले पर आमने-सामने हैं. अमेरिका ने जैसे ही इस बात को खारिज किया कि उसने पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ को आमंत्रित किया, बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए है. बीजेपी के नेताओं की तरफ से अब कांग्रेस के उन नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है, जिन्‍होंने इस पूरे मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा था और इसे एक कूटनीतिक असफलता करार दिया था. 

जयराम बोले, कूटनीतिक असफलता 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने  उस मीडिया रिपोर्ट का स्‍क्रीन शॉट शेयर किया था जिसमें पाकिस्‍तानी जनरल असीम मुनीर के अमेरिकी इनवाइट पर वहां जाने की खबरें थीं. जयराम रमेश ने इस घटनाक्रम को भारत सरकार के लिए एक बड़ी कूटनीतिक असफलता करार दिया. साथ ही उन्‍होंने सवाल किया कि आखिर अमेरिका करना क्‍या चाहता है? जैसे ही अमेरिका की तरफ से जनरल मुनीर को इनवाइट किए जाने वाली खबर को गलत बताया गया, उस पर बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय तुरंत प्रतिक्रिया दी. मालवीय ने जयराम रमेश की एक्‍स पोस्‍ट का स्‍क्रीन शॉट, जिस पर फेक लिखा था, उसे शेयर किया. 

तुच्छ राजनीति का आरोप 

मालवीय ने लिखा,  'प्रधानमंत्री मोदी के लिए निरंतर दुश्मनी से प्रेरित होकर, जयराम रमेश ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से झूठे दावों को बढ़ावा दिया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को अमेरिकी परेड में आमंत्रित किया गया था. यह दावा पूरी तरह से निराधार था, लेकिन इसने एक बार फिर यह उजागर कर दिया कि कांग्रेस भारत की वैश्विक स्थिति को कमजोर करने के लिए किस हद तक जाने को तैयार है. अमित मालवीय के अनुसार कांग्रेस कब तक भारत की कूटनीतिक विश्वसनीयता के खिलाफ काम करती रहेगी? अब समय आ गया है कि वे तुच्छ राजनीति के बजाय राष्ट्र को चुनें. 

निशिकांत दुबे भी हमलावर  

कुछ इसी तरह की बात बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी कही थी. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर 'पाकिस्‍तान के जाल में फंसने' और झूठी जानकारियां फैलाने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'पिछले 2-3 दिनों से पूरी कांग्रेस पार्टी यही कह रही थी कि पाक आर्मी चीफ जनरल मुनीर अमेरिका जा रहे हैं. यह पाकिस्‍तान की तरफ से बिछाया हुआ जाल था.' उन्‍होंने आगे कहा, 'आज यह मालूम पड़ गया है कि न तो व्‍हाइट हाउस और न ही अमेरिकी मिलिट्री ने मुनीर को कभी इनवाइट किया था.' 

व्‍हाइट हाउस ने क्‍या कहा 

व्‍हाइट हाउस के अधिकारी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. अधिकारी ने कहा, 'यह झूठ है. किसी भी विदेशी मिलिट्री के लीडर को इनवाइट नहीं किया गया है.'  पाकिस्तानी मीडिया और कुछ भारतीय समाचार चैनलों ने 12 जून को खबरें चलाईं कि मुनीर को अमेरिकी सेना के समकक्षी ने परेड में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. इन खबरों ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया.  

हमने तो नहीं बुलाया... बिन बुलाए मेहमान पाक आर्मी चीफ मुनीर की अमेरिका ने फिर कर दी किरकिरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com