विज्ञापन

ए320 सीरीज के विमानों को लेकर एयरबस का अलर्ट, जानिए भारत पर असर

भारत ए320 सीरीज के छोटी संरचना वाले विमानों का एक बड़ा बाजार है. इंडिगो, एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस जैसी विमानन कंपनियां इन विमानों का इस्तेमाल करती हैं. देश में ऐसी लगभग 560 विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं.

ए320 सीरीज के विमानों को लेकर एयरबस का अलर्ट, जानिए भारत पर असर
  • ए320 सीरीज के लगभग 200 से 250 विमानों में सोलर रेडिएशन के कारण उड़ान नियंत्रण डेटा प्रभावित हो सकता है
  • इस समस्या को ठीक करने के लिए एयरबस को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने होंगे जिससे उड़ानों में व्यवधान संभव है
  • सॉफ्टवेयर अपडेट के दौरान इन विमानों को कुछ समय के लिए उपयोग से बाहर रखना पड़ सकता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत में विमानन कंपनियों द्वारा संचालित एयरबस ए320 सीरीज के लगभग 200-250 विमानों में सॉफ्टवेयर बदलने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि सूर्य की तेज किरणों (सोलर रेडिएशन) के कारण उड़ान नियंत्रण से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा प्रभावित हो सकता है. अब इतने विमानों के सॉप्वेटयर अपडेट का सीधा मतलब है कि इसका असर फ्लाइट्स पर पड़ेगा.  

एयरबस ने दी है जानकारी

एयरबस ने शुक्रवार को कहा कि ‘सोलर रेडिएशन' के कारण एक320 सीरीज के कई विमानों में उड़ान नियंत्रण से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा के खराब होने की आशंका है. कंपनी ने यह भी बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर बदलाव किए जाएंगे, जिससे उड़ानों के संचालन में कुछ व्यवधान आ सकते हैं.

देश में 200-250 विमान

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा'को बताया कि भारतीय विमानन कंपनियों के पास मौजूद ए320 सीरीज के लगभग 200 से 250 विमानों में यह समस्या दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करना पड़ेगा. सूत्रों ने बताया कि सॉफ्टवेयर में बदलाव के कारण भारत में अस्थायी तौर पर परिचालन संबंधी व्यवधान आ सकता है क्योंकि ए320 सीरीज के लगभग 200-250 विमानों को थोड़े समय के लिए उपयोग में नहीं लेने की जरूरत है. भारत ए320 सीरीज के छोटी संरचना वाले विमानों का एक बड़ा बाजार है. इंडिगो, एयर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस जैसी विमानन कंपनियां इन विमानों का इस्तेमाल करती हैं. देश में ऐसी लगभग 560 विमान सेवाएं संचालित हो रही हैं.

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया ने इस बारे में कहा है, 'हम एयरबस के एक निर्देश से अवगत हैं जो उसके A320 सीरीज के विमानों से संबंधित है और जो वर्तमान में सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए सेवा में हैं. इसके परिणामस्वरूप हमारे बेड़े के एक हिस्से में सॉफ़्टवेयर/हार्डवेयर में बदलाव होगा, जिससे हमारे निर्धारित परिचालन में देरी होगी और टर्नअराउंड समय बढ़ेगा.

एयर इंडिया को इससे यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए पूरे बेड़े में रीसेट होने तक खेद है. हम ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर अपनी उड़ान की स्थिति की जाँच करें और किसी भी अन्य सहायता के लिए 011-69329333, 011-69329999 पर हमारे संपर्क केंद्र से संपर्क करें.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com