Breaking News Live Updates: दिल्ली एनसीआर आज भी घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. इसका असर, सड़क से लेकर आसमान तक में नजर आ रहे हैं. बेहद कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण 32 ट्रेने देरी से चल रही हैं. 15 फ्लाइट्स भी रद्द हो गई हैं और 30 डिले हैं. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर है. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित भी करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली में फर्जी सरकारी भर्ती कराने वाला सिंडिकेट पकड़ा गया
फर्जी वेबसाइड, नकली परीक्षा और लाखों रुपये ठगने की साजिश! दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) स्पेशल सेल ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर उनकी मेहनत और उम्मीदों से खेल रहा था. यह गिरोह पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ( ASI) के नाम पर एक नकली वेबसाइट बनाकर भर्ती प्रक्रिया जैसा पूरा सिस्टम चला रहा था. वेबसाइट देखने में बिल्कुल असली सरकारी वेबसाइट जैसी थी, इसलिए उम्मीदवारों को कोई शक नहीं हुआ.
TMC को घुसपैठियों से प्यार: पीएम मोदी का ममता सरकार पर बड़ा हमला
कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चअुल संबोधन के दौरान ममता सरकार पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला, 'टीएमसी को घुसपैठियों से प्यार है. ममता सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देती है. इस समय बंगाल सरकार सिर्फ कट-कमीशन में लगी हुई है. टीएमसी के राज में यहां विकास संभव नहीं है. अगर बंगाल में विकास करना है, तो बीजेपी को मौका देना होगा. हम पश्चिम बंगाल के विकास के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.'
नुसरत परवीन को झारखंड सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंच पर हिजाब हटाने पर चर्चा में आई मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन को झारखंड सरकार ने नौकरी का ऑफर दिया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नुसरत को 3 लाख रुपये प्रतिमाह की नौकरी का ऑफर दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का कहना है कि यहां महिलाओं का पूरा सम्मान किया जाता है. बिहार में महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत परवीन के साथ हुई अमानवीय और शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. हिजाब खींचना सिर्फ एक महिला का नहीं, संविधान और इंसानियत का अपमान है.
झारखंड में महागठबंधन की सरकार का बड़ा और ऐतिहासिक फैसला
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) December 19, 2025
बिहार में महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत प्रवीण के साथ हुई अमानवीय और शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया।
हिजाब खींचना सिर्फ एक महिला का नहीं, संविधान और इंसानियत का अपमान है।
झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन… pic.twitter.com/f2mPl3F0Im
Fog Alert: उत्तराखंड में कोहरे का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में लगातार ठंड बढ़ रही है, जिसकी वजह सामान्य जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. देहरादून के हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून उधम सिंह नगर हरिद्वार पौड़ी और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा.
असम में राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, पटरी से उतरे कई डिब्बे
असम में एक हाथियों का झुंड सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इससे ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई हाथी मारे गए हैं. ट्रेन में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने और हाथियों के शरीर के अंगों के पटरियों पर बिखरे होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल डायवर्ट कर दी गई हैं. इस डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है. असम में ट्रेन की पटरी के मरम्मत का काम जारी है.
PM मोदी SIR के मुद्दे पर बंगाल सरकार को घेरेंगे
प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में एसआईआर को लेकर सियासी विवाद गहराया हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है और इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ताहेरपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी एसआईआर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर सकते हैं. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के सामने रख सकते हैं.
घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-एनसीआर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक अगले छह दिन भयंकर कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में भी गोरखपुर, वाराणसी समेत ज्यादा जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में 19 दिसंबर को कोहरे के येलो अलर्ट के बाद 20 दिसंबर को अधिक से अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी का बंगाल दौरा क्यों अहम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.