विज्ञापन

घने कोहरे की चपेट में दिल्‍ली-एनसीआर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्‍ली एनसीआर में शनिवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक अगले छह दिन भयंकर कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में भी गोरखपुर, वाराणसी समेत ज्यादा जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में 19 दिसंबर को कोहरे के येलो अलर्ट के बाद 20 दिसंबर को अधिक से अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी का बंगाल दौरा क्‍यों अहम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com