विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

Exclusive: "इंफ्रा और पावर में अदाणी का अहम योगदान, बेवजह टारगेट करना ठीक नहीं" - NDTV से बोले शरद पवार

पवार ने आगे कहा, "आज, अंबानी ने पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में योगदान दिया है, क्या देश को इसकी आवश्यकता नहीं है? बिजली के क्षेत्र में, अदाणी ने योगदान दिया है. क्या देश को बिजली की आवश्यकता नहीं है?

भारत की राजनीति के दिग्गज राजनेता शरद पवार ने अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च, बीते दिनों में संसद में हुए गतिरोध सहित कई मुद्दों को लेकर NDTV से बात की. उन्होंने NDTV से खास बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि वह बड़े व्यापारिक घरानों को निशाना बनाने शैली से सहमत नहीं हैं.

पवार ने NDTV से कहा, "यह काफी अर्थहीन था. "इस देश में कई साल से ऐसा हो रहा है. मुझे याद है कि कई साल पहले जब हम राजनीति में आए थे तो हमें सरकार के खिलाफ बोलना होता था तो टाटा-बिड़ला के खिलाफ बोलते थे. निशाना कौन था? टाटा-बिड़ला. जब हम टाटा के योगदान को समझते थे तो आश्चर्य करते थे कि हम टाटा बिड़ला क्यों कहते रहे. लेकिन किसी को निशाना बनाना था तो टाटा-बिड़ला को निशाना बनाते थे."

NCP प्रमुख ने NDTV से खास बातचीत में कहा, "आज टाटा-बिड़ला का नाम सबसे आगे नहीं है, अलग टाटा-बिड़ला सरकार के सामने आ गए हैं. इसलिए इन दिनों अगर सरकार पर हमला करना है तो अंबानी और अदाणी का नाम लिया जाता है. सवाल यह है कि जिन लोगों को आप निशाना बना रहे हैं, उन्होंने कुछ गलत किया है तो उन्हें रोका जाए. लोकतंत्र में आपको खिलाफ बोलने का 100 फीसदी अधिकार है. लेकिन बिना किसी मतलब के हमला करना, यह मेरे समझ से पड़े हैं."

पवार ने आगे कहा, "आज, अंबानी ने पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में योगदान दिया है, क्या देश को इसकी आवश्यकता नहीं है? बिजली के क्षेत्र में, अदाणी ने योगदान दिया है. क्या देश को बिजली की आवश्यकता नहीं है? ये ऐसे लोग हैं जो इस तरह की जिम्मेदारी लेते हैं और इसके लिए काम करते हैं." देश का नाम, अगर उन्होंने गलत किया है तो आप हमला कीजिए, लेकिन उन्होंने ये इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है, उनकी आलोचना करना मुझे ठीक नहीं लगता.'

ये भी पढ़ें:- EXCLUSIVE: "हिंडनबर्ग केस में SC कमेटी ही सही विकल्प, JPC की मांग व्यर्थ" : NDTV से शरद पवार
Exclusive: "लोकतंत्र में संवाद बहुत जरूरी" - संसद में गतिरोध पर NCP प्रमुख शरद पवार
Exclusive : “एक इंडस्ट्रियल ग्रुप को टारगेट किया गया”- अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com