
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह का उद्घाटन किया.इसका निर्माण पर अदाणी ग्रुप ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से किया है. यह देश का पहला डेडिकेटेट कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. यह भारत में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है. इस अवसर एक सोशल मीडिया पोस्ट में अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने कहा कि हमें भारत का पहला गहरे समुद्र में स्वचालित बंदरगाह बनाने पर गर्व है.
विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन पर गौतम अदाणी ने क्या कहा है
गौतम अदाणी ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर रखी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''आज विझिंजम में इतिहास, नियति और संभावना एक साथ आए. केरल का 30 साल पुराना सपना दुनिया के लिए भारत का प्रवेशद्वार बन गया.हमें भारत का पहला गहरे समुद्र में स्वचालित बंदरगाह बनाने पर गर्व है. भविष्य का वैश्विक ट्रांसशिपमेंट हब. यह दूरदर्शिता, लचीलापन और साझेदारी की जीत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद. हम एक साथ मिलकर एक मजबूत और साहसी भारत की ओर बढ़ रहे हैं. जय हिंद.''
Today, at Vizhinjam, history, destiny and possibility came together as a 30-year-old dream of Kerala became India's gateway to the world.
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 2, 2025
We are proud to have built India's first deep-sea automated port. A future global transshipment hub. This is a triumph of vision, resilience… pic.twitter.com/343mjcNcAB
पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस बंदरगाह से केरल और देश में आर्थिक स्थिरता आएगी.इस अवसर पर देश में विकास का ब्योरा देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहाजों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल है.पिछले 10 सालों में हमारे बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है, उनकी दक्षता में सुधार हुआ है और वहां टर्नअराउंड समय में 30 फीसदी की कमी आई है.दरअसल टर्नअराउंड समय किसी बंदरगाह पर एक जहाज के पहुंचने से लेकर उसके प्रस्थान तक का कुल समय होता है.
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह जानकर निराशा होगी कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने केरल में इतना बड़ा बंदरगाह बनाया है, जबकि वे पश्चिम भारतीय राज्य से आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के बंदरगाह मंत्री वीएनवासवन ने कॉरपोरेट अदाणी समूह को वामपंथी सरकार का साझेदार बताना देश में हो रहे बदलावों को दर्शाता है.

विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह का निर्माण पर अदाणी ग्रुप ने किया है.
इस बंदरगाह को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने विकसित किया है. एपीएसईजेड भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर है. यह अडानी समूह का हिस्सा है.इस बंदरगाह को सफल परीक्षण के बाद पिछले साल चार दिसंबर को वाणिज्यिक कमीशनिंग प्रमाणपत्र मिला था.
ये भी पढ़ें: 'देश का पैसा देश के काम आएगा'... विझिंजम बंदरगाह से कैसे बदल गया समंदर का सीन, PM मोदी ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं