विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

"उन्‍हें केजरीवाल से डर लगता है, क्‍योंकि AAP का मॉडल लोकप्रिय हो रहा है": संजय सिंह का PM मोदी पर निशाना

संजय सिंह ने आबकारी नीति को लेकर कहा कि अगर पॉलिसी खराब है तो 1300 करोड़ रुपये का मुनाफा कैसे हो रहा है. उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वो लोग ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं जिन्‍होंने चंद पूंजीपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए.

संजय सिंह ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को रोकना चाहते हैं तो काम कीजिए.

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के उल्लंघन व प्रक्रियागत खामियों को लेकर उपराज्यपाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की सिफारिश की है. इस पूरे मामले पर बीजेपी और आप नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आप नेता संजय सिंह ने NDTV से ख़ास बातचीत में आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि बदनाम करने के लिए लगातार ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने केजरीवाल मॉडल को असली बताते हुए कहा कि यह आम आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के मॉडल को नकली बताते हुए कहा कि यह चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का मॉडल है. 

संजय सिंह ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मसला यह है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और राज्‍य दर राज्‍य मिल रही जीत से घबराकर नरेंद्र मोदीजी को रात में नींद नहीं आती है और वे इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं. 

उन्‍होंने आबकारी नीति को लेकर कहा कि अगर पॉलिसी खराब है तो 1300 करोड़ रुपये का मुनाफा कैसे हो रहा है. बीजेपी इसका जवाब दे. उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वो लोग ऐसे झूठे आरोप लगा रहे हैं जिन्‍होंने देश के चंद पूंजीपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. उन्‍होंने कहा कि इनके पास एक काम रह गया है कि केजरीवाल को तंग करो. केजरीवाल सरकार को चलने मत दो. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर फर्जी मुकदमे करो. संजय सिंह ने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है. 

संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को रोकना चाहते हैं तो काम कीजिए. उन्‍होंने कहा कि आप ऐसी पॉलिसी लेकर आ रहे हैं, जिससे देश तबाह हो रहा है और आपके चंद पूंजीपति मित्र अडानी जैसे लोग बिल गेट्स से ज्‍यादा धनवान हो रहे हैं. 

उन्‍होंने कहा, "एक नकली मॉडल है नरेंद्र मोदीजी का और एक असली मॉडल है केजरीवालजी का. केजरीवालजी का मॉडल आम आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए है और मोदीजी का मॉडल चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का मॉडल है. इसी से घबराकर मोदीजी को रात को नींद नहीं आती है."

संजय सिंह ने कहा कि बदनाम करने के लिए लगातार ऐसे केस लगाते रहते हैं. उन्‍होंने कहा कि इन्‍हें ललित मोदी, डीएचएफएल, नीरव मोदी, मेहुल चौकसे का भ्रष्‍टाचार नहीं दिखता. इन्‍हें सिर्फ केजरीवाल से डर लगता है क्‍योंकि देश में उनका मॉडल लोकप्रिय हो रहा है. 

ये भी पढ़ें:

* "हम 'सावरकर की औलाद' से नहीं डरते..." : दिल्ली के डिप्टी CM का बचाव करते बोले CM अरविंद केजरीवाल
* मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश कर रहा है केंद्र : एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश पर AAP
* "यह जुल्म पर आजादी की जीत है", मोहम्मद जुबैर की रिहाई पर बोले पी. चिदंबरम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com