बेंगलुरु:
पुणे में राजस्थान रॉयल्स एंड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के दौरान सट्टेबाज़ी करने के आरोप में बेंगलुरु के तीन अलग-अलग जगहों से सिटी क्राइम ब्रांच ने 5 सट्टेबाजों को तक़रीबन 6 लाख रुपये नक़दी के साथ गिरफ्तार किया है।
संयुक्त आयुक्त अपराध आर. चंद्रशेखर के मुताबिक़ गुप्त सूचना मिलने पर इनमें से कुछ सट्टेबाजों पर नज़र राखी जा रही थी। लेकिन इनकी गिरफ़्तारी के बाद तार जुड़ते गए और अमृतहल्ली, यल्लाहनका न्यू टाउन और वाएलिकवल और रजा राजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन लिमिट्स में इनलोगों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट के साथ दूसरी धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
इनमें से यलनहंका न्यू टाउन पुलिस स्टेशन के तहत छापे के दौरान एक लड़की को इनके चंगुल से छुड़ाया गया और शराब से भरी बोतल और कंडोम भी बरामद हुआ। ये सभी सट्टेबाज़ आगरा, इंदौर और मध्य प्रदेश के सट्टेबाज़ों से लगातार संपर्क में थे। तक़रीबन एक दर्जन स्मार्टफ़ोन और इससे की गयी कॉल के डेटा रिकार्ड्स से तो यही पता चलती है।
संयुक्त आयुक्त अपराध आर. चंद्रशेखर के मुताबिक़ गुप्त सूचना मिलने पर इनमें से कुछ सट्टेबाजों पर नज़र राखी जा रही थी। लेकिन इनकी गिरफ़्तारी के बाद तार जुड़ते गए और अमृतहल्ली, यल्लाहनका न्यू टाउन और वाएलिकवल और रजा राजेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन लिमिट्स में इनलोगों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट के साथ दूसरी धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
इनमें से यलनहंका न्यू टाउन पुलिस स्टेशन के तहत छापे के दौरान एक लड़की को इनके चंगुल से छुड़ाया गया और शराब से भरी बोतल और कंडोम भी बरामद हुआ। ये सभी सट्टेबाज़ आगरा, इंदौर और मध्य प्रदेश के सट्टेबाज़ों से लगातार संपर्क में थे। तक़रीबन एक दर्जन स्मार्टफ़ोन और इससे की गयी कॉल के डेटा रिकार्ड्स से तो यही पता चलती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं