इंटरनेट के दौर में पुलिस विभाग (police departments) भी लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है और ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के बारे में सिखाने और शिक्षित करने या लापरवाह ड्राइविंग या किसी भी यातायात उल्लंघन (traffic violation) के नकारात्मक प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए इसका सहारा ले रहा है. फिल्मी सीन्स से लेकर वायरल मीम्स तक, पुलिस विभाग के सोशल मीडिया (social media) अकाउंट्स इनके जरिए लोगों तक अपने संदेश पहुंचा रहा है. इसी कड़ी में बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) ने आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Men Cricket World Cup) का सहारा लेकर एक खास संदेश (special message) दिया.
यहां देखें पोस्ट
When a cricketer is the Man of the Match, it's time for the Policeman to Watch over! #AUSvsPAK #WeServeWeProtect pic.twitter.com/S53aR2csDs
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) October 20, 2023
पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए और भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की उम्मीद करते हुए, विभाग ने क्रीएटिव कार्टून साइन बोर्ड लगाए हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य की मदद से, बेंगलुरु पुलिस ने बेंगलुरुवासियों का ध्यान खींचने के लिए शहर और उसके आसपास साइन बोर्ड लगाए.
इस क्रीएटिव साइनबोर्ड में एक भारतीय क्रिकेटर को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए एक पुलिस अधिकारी के साथ दिखाया गया है, जिसे दिल पकड़े हुए देखा जा सकता है. क्रिकेटर के कार्टून के साथ लिखा है, ‘मैन ऑफ द मैच'. अधिकारी के ऊपर वाले संदेश में लिखा है, ‘पुलिसकर्मी फॉर द वॉच'. इसके पोस्टर कई प्रमुख स्थानों और बस स्टॉप पर लगाए गए हैं. बेंगलुरु पुलिस ने पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए. कैप्शन में लिखा है, ‘जब एक क्रिकेटर मैन ऑफ द मैच होता है, तो पुलिसकर्मी के लिए निगरानी का समय होता है.'
Welcome Cricket World Cup 2023 to Namma Bengaluru. Matches played under our watch!!! pic.twitter.com/dzj4ToVOgW
— CP Bengaluru ಪೊಲೀಸ್ ಆಯುಕ್ತ ಬೆಂಗಳೂರು (@CPBlr) October 19, 2023
ट्रैफिक सिग्नल से साझा किए गए एक अन्य वीडियो में रास्ते में लगा पोस्टर, लाइट में जगमगाता दिख रहा है. कैप्शन में लिखा है, ‘नम्मा बेंगलुरु में क्रिकेट विश्व कप 2023 का स्वागत है. हमारी निगरानी में खेले गए मैच!!!.'
पुलिस विभाग की पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का भी बहुत ध्यान खींचा है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, सभी सीमाएं और ओवर ड्राइव बेंगलुरु सिटी पुलिस और बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस द्वारा अच्छी तरह से कवर किए गए हैं. जबकि दूसरे ने लिखा, सुपर ट्रू.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं